Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 47 रनों की पारी खेली और आखिर तक क्रीज पर जमे रहे। पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद सूर्या ने इंडियन आर्मी और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद इंडियन आर्मी के लिए कैप्टन सूर्या ने कहा कुछ ऐसा, सुनकर हर भारतीय का सीना होगा चौड़ा

Table of Contents
Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 का वो मुकाबला जिसको सभी फैंस को इंतजार था, भारत-पाकिस्तान। भारत-पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 सितंबर को मैच खेला गया और इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 47 रनों की पारी खेली और आखिर तक क्रीज पर जमे रहे। आज सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन भी है, ऐसे में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद सूर्या ने इंडियन आर्मी और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

भारत के खिलाड़ियों ने नहीं किया हैंडशेक
पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए सूर्या (Suryakumar Yadav) ने विजयी छक्का लगाया और जीतने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बिना हैंडशेक किए ही इंडियन ड्रेसिंग रूम आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर गए थे पर इंडियन प्लेयर्स ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।
🚨 The Indian dressing room door got closed immediately after the win. 🇮🇳
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) September 14, 2025
The Indian players didn't make any handshake.
The boys didn't have the power to cancel the game but they had the power to win and they won and gave belt treatment in the ending. pic.twitter.com/4nMI41E7vY
जीत के बाद क्या बोले Suryakumar Yadav?
अब बात करते हैं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कि उन्होंने मैच के बाद इंडियन आर्मी और पहलगाम पीड़ितों के लिए क्या कहा। अपने जन्मदिन के मौके पर ये जीत सूर्या ने पूरे भारत को बतौर रिर्टन गिफ्ट के तौर पर दी। उसके बाद उन्होंने कहा,
"कुछ कहना चाहता हूं। पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े हैं। साथ ही साथ इस जीत को मैं इंडियन आर्मी के हर जवान के साथ शेयर करना चाहता हूं। जो बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी रक्षा करते हैं। मैं आशा करता हूं वो आगे भी हमें इसी तरह प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने के और भी कारण देंगे।"
INDIAN CAPTAIN SURYA 🫡
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2025
- SKY dedicated the win for Indian Armed forces. pic.twitter.com/ykrrOEXphy
We stand by the victims of the families of Pahalgam terror attack. We express our solidarity. We want to dedicate today's win to all our Armed Forces who showed a lot of bravery. Hope they continue to inspire us all and we give them more reasons on the ground whenever we get an… pic.twitter.com/stkrqIEBuE
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन
सूर्या ने जिस तरह से इंडियन आर्मी और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ इस जीत की खुशी शेयर की उसे सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव को चुना गया। जिन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए।
Kuldeep Yadav: कमबैक हो तो ऐसा हो... 2 मैच में 7 विकेट, कुलदीप यादव ने बजाई पाकिस्तान की बैंड