पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद इंडियन आर्मी के लिए कैप्टन सूर्या ने कहा कुछ ऐसा, सुनकर हर भारतीय का सीना होगा चौड़ा

Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 47 रनों की पारी खेली और आखिर तक क्रीज पर जमे रहे। पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद सूर्या ने इंडियन आर्मी और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Sep 2025, 12:20 AM

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 का वो मुकाबला जिसको सभी फैंस को इंतजार था, भारत-पाकिस्तान। भारत-पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 सितंबर को मैच खेला गया और इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 47 रनों की पारी खेली और आखिर तक क्रीज पर जमे रहे। आज सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन भी है, ऐसे में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद सूर्या ने इंडियन आर्मी और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारत के खिलाड़ियों ने नहीं किया हैंडशेक

पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए सूर्या (Suryakumar Yadav) ने विजयी छक्का लगाया और जीतने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बिना हैंडशेक किए ही इंडियन ड्रेसिंग रूम आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर गए थे पर इंडियन प्लेयर्स ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।

जीत के बाद क्या बोले Suryakumar Yadav?

अब बात करते हैं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कि उन्होंने मैच के बाद इंडियन आर्मी और पहलगाम पीड़ितों के लिए क्या कहा। अपने जन्मदिन के मौके पर ये जीत सूर्या ने पूरे भारत को बतौर रिर्टन गिफ्ट के तौर पर दी। उसके बाद उन्होंने कहा,

"कुछ कहना चाहता हूं। पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े हैं। साथ ही साथ इस जीत को मैं इंडियन आर्मी के हर जवान के साथ शेयर करना चाहता हूं। जो बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी रक्षा करते हैं। मैं आशा करता हूं वो आगे भी हमें इसी तरह प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने के और भी कारण देंगे।"

कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन

सूर्या ने जिस तरह से इंडियन आर्मी और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ इस जीत की खुशी शेयर की उसे सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव को चुना गया। जिन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए।

Read More: IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने खेली कप्तानी पारी, लगाया विजयी छक्का; भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

Kuldeep Yadav: कमबैक हो तो ऐसा हो... 2 मैच में 7 विकेट, कुलदीप यादव ने बजाई पाकिस्तान की बैंड

IND vs PAK: स्टेडियम नहीं किला कहिए... सेल्फी स्टिक, कैमरे और झंडे को मैदान में ले जाने की परमिशन नहीं; दुबई पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी

Follow Us Google News