IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जा रहा है। लेकिन अभी तक अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwara) को पांचों टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। जिसके चलते वह अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
गौतम गंभीर की वजह से अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू लटका? ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड दौरे पर भी हुए नजरअंदाज

Abhimanyu Easwaran ignored for England tour: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को पांचों टेस्ट मैचों में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा अभिमन्यु ईश्वरन की हो रही है।
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwara) की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में डेब्यू करने का उनका सपना एक बार फिर अधूरा रह गया है। बता दें कि वह पिछले कई सालों से भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं, लेकिन अब तक उन्हें एक भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
लंबे वक्त से है डेब्यू का इंतजार
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwara) ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिर भी उन्हें अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है। जबकि वह लंबे समय से टीम इंडिया से जुड़े हुए हैं। ईश्वरन को सबसे पहले 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और विदेशी दौरों पर भी टीम के साथ भेजा गया, लेकिन उन्हें कभी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। जिसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी शामिल है।

इंग्लैंड दौरे पर भी हुए नजरअंदाज
अब जब गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच बन गए हैं, तो उम्मीद थी कि अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwara) को डेब्यू का मौका मिलेगा। लेकिन इस इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि ईश्वरन के पहली बार भारतीय टीम में चुने जाने के बाद से 15 से ज्यादा दूसरे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। बता दें कि इस दौरे पर गंभीर ने हाल ही में टीम में शामिल हुए साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया था।

बीसीसीआई अक्सर अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया-ए टीम में शामिल करता है, जहाँ उन्होंने कप्तानी भी की है। लेकिन उन्हें नेशनल टीम में मौका न देना चयन नीति पर सवाल उठा रहा है। अब देखना यह है कि अभिमन्यु ईश्वरन का यह लंबा इंतजार कब खत्म होगा।
Abhimanyu Easwaran के घरेलू क्रिकेट आंकड़े
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwara) के घरेलू आंकड़ों की बात करें तो उनका फर्स्ट क्लास करियर बेहद शानदार रहा है। अब तक उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैचों की 177 पारियों में 7841 रन बनाए हैं। उनका औसत 48 का है और उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 89 लिस्ट ए मैचों में 47.03 के औसत से 3857 रन बनाए हैं। जिसमें 9 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, ईश्वरन ने 34 टी20 मैचों में 37.53 के औसत से 976 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
Read More Here: