IND vs WI: एशिया कप के बाद अगले मिशन को तैयार कोच गौतम गंभीर, अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज

IND vs WI Test Series: एशिया कप के बाद से अक्टूबर में भारत के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती होगी। 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 30 Sep 2025, 11:27 AM
iconUpdated: 30 Sep 2025, 11:38 AM

IND vs WI Test Series: एशिया कप जीतने के बाद से टीम इंडिया अब भारत वापस लौट चुकी है। भारत लौटने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने अगले मिशन की ओर मुड़ चुके हैं।

एशिया कप के बाद से अक्टूबर में भारत के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती होगी। 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है।

IND vs WI Test Series की तैयारी शुरू

टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी। इसी के लिए गंभीर और उनकी पूरी पलटन अहमदाबाद पहुंच चुकी है। टीम इंडिया सोमवार की देर रात अहमदाबाद पहुंची।

Gautam Gambhir, IND vs WI Test Series
Gautam Gambhir, IND vs WI Test Series

अहमदाबाद पहुंचने पर गौतम गंभीर और उनके सपोर्ट स्टाफ का पूरा कुनबा तो दिखा ही, उसके अलावा कुलदीप यादव उन्हीं के साथ दिखे। ये सभी बस में सवार होकर एयरपोर्ट से टीम होटल के लिए गए।

कब से शुरू होगी IND vs WI Test Series?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। जबकि 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज इससे पहले 100 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 23 भारत ने जीते हैं और 30 वेस्टइंडीज ने। वहीं 47 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत में खेले 47 टेस्ट में भी फिलहाल पलड़ा 14-13 से जीत के साथ वेस्टइंडीज का भारी है। लेकिन, इस बार की सीरीज में ये नंबर चेंज हो सकता है।

Read More: Glenn Maxwell Injury: ग्लेन मैक्सवेल की चोट बनी ऑस्ट्रेलिया के लिए डबल आफत, भारत के खिलाफ सीरीज का होंगे हिस्सा?

हार्दिक पांड्या के बिना उतरेगी टीम इंडिया! ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को लगा तगड़ा झटका?

जीते हम, ट्रॉफी लेकर भाग गए वो... एशिया कप फाइनल के बाद बवाल, सूर्यकुमार यादव ने PCB चीफ मोहसिन नकवी पर लगाया गंभीर आरोप