IPL 2026: हाल ही में फाफ डुप्लेसिस और आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया। अब ऐसा लग रहा है कि इस लिस्ट में एक और दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है।
रसेल-डुप्लेसिस के बाद अब एक और धाकड़ खिलाड़ी ने IPL से बनाई दूरी, मिनी ऑक्शन के लिए नहीं कराया रजिस्ट्रेशन
Table of Contents
IPL 2026: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एथिहाद एरिना में होने वाला है, जिसके लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। बीते 15 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी थी।
हाल ही में फाफ डुप्लेसिस और आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया। अब ऐसा लग रहा है कि इस लिस्ट में एक और दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं?
IPL 2026 में नहीं दिखेगा ये स्टार ऑलराउंडर
ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल है। इस खबर ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। मैक्सवेल पर कई टीमों की नजर थी, लेकिन वह ऑक्शन में नजर नहीं आएंगे। मैक्सवेल आईपीएल में एक दशक से ज्यादा समय तक रेगुलर रहे हैं और चार फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं। जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस का नाम शामिल है।
"The memories, the challenges, and the energy of India will stay with me forever"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 2, 2025
Glenn Maxwell has decided to opt out of the upcoming IPL auction pic.twitter.com/lx2x1uSTn0

रसेल और डुप्लेसिस ने लिया आईपीएल से संन्यास
पिछले साल उन्हें पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। मैक्सवेल ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन से पहले फैंस को चौंकाया है। साउथ अफ्रीका के धाकड़ प्लेयर फाफ डुप्लेसिस ने भी आईपीएल को अलविदा कह दिया है। उनके अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए लंबे समय तक खेलने वाले आंद्रे रसेल ने भी आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया। वहीं, इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने भी दूरी बना ली है।

1355 खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 1355 प्लेयर्स ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है। सभी 10 फ्रैंचाइज़ियों की विश लिस्ट प्राप्त करने के बाद सूची में कटौती होगी। आईपीएल ने फ्रैंचाइजियों के लिए अपने शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने की डेडलाइन 5 दिसंबर रखी है। बता दें कि 77 स्लॉट इस बार खाली होंगे, जिसमें 31 विदेशी प्लेयर्स की जगह खाली है।
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल