AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज को लाइव मैच के दौरान के दौरान एक नहीं बल्कि दो बार भयंकर चोट लगी। नतीजा ये रहा कि इस खिलाड़ी को व्हीलचेयर पर बैठकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
देश से आगे कुछ नहीं... LIVE मैच में अफगान खिलाड़ी को दो बार लगी भयानक चोट, व्हीलचेयर पर मैदान से हुआ बाहर; VIDEO

Table of Contents
AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां अफगान के पठानों ने बांग्लादेश को 81 रनों से करारी शिकस्त दी।
इस मैच (AFG vs BAN) में अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज को लाइव मैच के दौरान के दौरान एक नहीं बल्कि दो बार भयंकर चोट लगी। नतीजा ये रहा कि इस खिलाड़ी को व्हीलचेयर पर बैठकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
AFG vs BAN 2nd ODI: क्या है पूरा मामला?
दरअसल बल्लेबाजी के दौरान रहमत शाह ने पारी के 15वें ओवर में एक शॉट खेलकर तेजी से रन लेने की कोशिश की, लेकिन रन लेने के दौरान उनके पैर में तेज दर्द हुआ, दर्द इतना तेज था कि उनके चला न गया। जिसके चलते उनको रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैदान के बाहर कुछ देर तक उनको फिजियो ने देखा। रहमत शाह उस वक्त 9 रन बनाकर खेल रहे थे, उनके मैदान से बाहर जाते ही अफगानिस्तान के विकेटों की झड़ी लग गई और फिर आखिर में रहमत शाह ने फिर से बल्लेबाजी करने की हिम्मत जुटाई।

दो बार चोटिल हुए रहमत शाह
फैंस ने उनकी हौसला अफजाई के लिए तालियां भी बजाईं लेकिन वह एक ही गेंद खेल सके। ये गेंद उनके पिंडली पर लगी, जिससे वो दर्द से तड़प उठे और फिर से पिंडली पकड़कर जमीन पर गिर पड़े। इस बार वह काफी ज्यादा दर्द में नजर आए और अंत में उन्हें व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा।
Pure dedication from @RahmatShah_08, who put his body on the line for his country, walking out to bat when he could barely walk. 👏👏#AfghanAtalan | #AFGvBAN2025 | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/BYdM8akhzz
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 11, 2025
रहमत शाह की चोट पर आया अपडेट
अफगानिस्तान टीम के फिजियो निर्मलन थानाबालासिंगम ने मैच के बाद रहमत शाह की चोट पर बड़ा अपडेट दिया। उनके मुताबिक, ये बल्लेबाज सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो सकता है, जो अफगानिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, अफगानिस्तान की टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में टीम आखिरी मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।
Rahmat Shah reminded us what heroes are made of 🙌#AFGvBAN pic.twitter.com/Rn4ZVemS9Y
— FanCode (@FanCode) October 11, 2025
AFG vs BAN 2nd ODI मैच का हाल
पहले बैटिंग करते हुए इस मैच (AFG vs BAN) में अफगानिस्तान ने 190 रन बनाए। रहमत शाह रिटायर्ड आउट हो गए। ओपनर इब्राहिम जदरान ने 95 रनों का योगदान दिया। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने तीन विकेट लिए। बांग्लादेश की बैटिंग पूरी तरह फेल रही और उसकी पारी सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने 17 रन देकर 5 विकेट झटके। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। निर्णायक मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा और इसमें रहमत शाह का खेलना काफी मुश्किल है।
“उस हार को कभी…” न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर पर हार को अभी भी नहीं भूल पाए है हेड कोच गौतम गंभीर
Rishabh Pant: वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत, VIDEO शेयर करके फैंस को दिया बड़ा हिंट