एशिया कप से बाहर होते ही बदली अफगानिस्तान टीम, बांग्लादेश सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों को मिली स्क्वॉड में जगह?

Afghanistan Squad: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है।

iconPublished: 21 Sep 2025, 05:47 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 05:56 PM

Afghanistan Squad For Bangladesh White Ball Series: अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए एशिया कप 2025 कुछ खास नहीं रहा। राशिद खान की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई। अफगान टीम ने 3 मैच खेले, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में जीत मिल सकी। अब बोर्ड की तरफ से यूएई में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम का एलान किया गया।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 02 से 14 अक्टूबर तक 3 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे खेले जाएंगे। पहले दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। तो आइए जानते हैं कि इस व्हॉइट बॉल सीरीज के लिए टीम में क्या कुछ बदलाव किए गए हैं।

स्क्वॉड में इन खिलाड़ियों को मिली जगह, ये हुए बाहर (Afghanistan)

बोर्ड की तरफ से रिलीज जारी करते हुए बताया गया कि फजलहक फारूकी, ऑलराउंडर गुलबदीन नायब और करीम जनत दोनों ही स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। वहीं वाफिउल्लाह तराखिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम सफी टी20 टीम में चुना गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज बशीर अहमद और अब्दुल्ला अहमदजई दोनों स्क्वॉड में जगह मिली है।

Afghanistan squad for white ball series against Bangladesh

मुजीब उर रहमान टी20 टीम में बरकरार हैं, जबकि गजनफर को रिजर्व रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। हालांकि, गजनफर को वनडे टीम का हिस्सा हैं, जिससे मुजीब को उस लाइनअप में जगह नहीं मिल सकी।

रहमत शाह जुर्मती को टी20 टीम में रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया और दो अतिरिक्त तेज गेंदबाज बिलाल सामी और फरीदून दाऊदजई वनडे सीरीज के लिए रिजर्व पूल का हिस्सा हैं।

टी20 में राशिद खान, वनडे में हशमतुल्लाह शाहिदी कप्तान (Afghanistan)

टी20 टीम की कमान राशिद खान के हाथ में हैं, जो एशिया कप में टीम की कप्तानी करते नजर आए थे। वहीं हशमतुल्लाह शाहिदी को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। इब्राहिम जादरान को टी20 और रहमत शाह को वनडे टीम का उपकप्तान चुना गया है।

अफगानिस्तान का टी20 स्क्वॉड (Afghanistan)

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, बशीर अहमद, फरीद अहमद मलिक और अब्दुल्ला अहमदजई।

अफगानिस्तान का वनडे स्क्वॉड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, एएम गजनफर, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद और मोहम्मद सलीम सफी।

Read more: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन रच सकते हैं इतिहास, सिर्फ 83 रन बनाते ही कायम कर देंगे बड़ा रिकॉर्ड

IND vs PAK: अभिषेक शर्मा नहीं... सुपर-4 में ये खिलाड़ी लगाएगा पाकिस्तान की 'लंका', कोहली की कमी का नहीं होगा एहसास

Follow Us Google News