टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पिता के निधन से वह गहरे सदमे में हैं, जबकि वह वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की रिजर्व टीम का हिस्सा हैं।
T20 World Cup से पहले पिता का हुआ निधन, इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 7 फरवरी से ICC का यह हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को रोमांच से भरने वाला है। तमाम टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, लेकिन इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है।
वर्ल्ड कप से ठीक पहले अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर अल्लाह गजनफर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता के निधन से उनका परिवार शोक में डूबा हुआ है। 19 साल की उम्र में करियर की अहम दहलीज पर खड़े गजनफर के लिए यह समय बेहद मुश्किल है, जब एक तरफ क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच सामने है और दूसरी तरफ निजी जिंदगी में बड़ा नुकसान।
सोशल मीडिया पर दी पिता के निधन की जानकारी
अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) ने अपने पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की और गहरा शोक व्यक्त किया। इस पोस्ट के बाद क्रिकेट जगत से उन्हें लगातार संवेदनाएं मिल रही हैं। युवा उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी और निजी दुख ने गजनफर को अंदर से झकझोर दिया है।

IPL और मुंबई इंडियंस का भरोसा
अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। मुंबई इंडियंस ने IPL 2026 के लिए उन्हें 4.80 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो उनकी काबिलियत और भविष्य को लेकर फ्रेंचाइजी के भरोसे को दर्शाता है। मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर गजनफर को क्रिकेट एक्सपर्ट्स अफगानिस्तान का अगला बड़ा सितारा मानते हैं।
2024 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
गजनफर (Allah Ghazanfar) का इंटरनेशनल करियर तेजी से आगे बढ़ा है। उन्होंने मार्च 2024 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। टी20 इंटरनेशनल में उनका डेब्यू 2 सितंबर 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में हुआ। अब तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 29 विकेट उनके नाम हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में रिजर्व खिलाड़ी Allah Ghazanfar
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) को अफगानिस्तान की मेन टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान के साथ रखा गया है। ऐसे में अगर मेन स्क्वॉड का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो गजनफर को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है। निजी दुख के बीच उनके करियर पर पूरी क्रिकेट दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन