ICC मीटिंग में BCCI मोहसिन नकवी के खिलाफ लेगा स्ट्रिक्ट एक्शन! अफगानिस्तान ने भी भारत का दिया साथ

Mohsin Naqvi: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद अब इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। बीसीसीआई अब मोहसिन नकवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।

iconPublished: 06 Nov 2025, 10:28 PM
iconUpdated: 06 Nov 2025, 10:31 PM

Afghanistan Ready Support BCCI for Mohsin Naqvi: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक में बड़े टक्कर की शक्ल ले चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की तैयारी कर ली है।

बीसीसीआई दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक में मोहसिन नकवी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगा। अफगानिस्तान बोर्ड अब एक कदम आगे बढ़कर बीसीसीआई का समर्थन करने को तैयार है।

Mohsin Naqvi ने किया ICC के नियमों का उल्लंघन?

बीसीसीआई का मुख्य सवाल मोहसिन नकवी के एक साथ कई पदों पर रहने को लेकर है। नकवी वर्तमान में पीसीबी के चेयरमैन, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री (Interior Minister) का पद संभाल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का तर्क है कि किसी भी व्यक्ति का सरकारी और क्रिकेट प्रशासन के पदों पर एक साथ रहना आईसीसी के गवर्नेंस नियमों का उल्लंघन है।

अफगानिस्तान का समर्थन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने भी भारत के रुख का खुले तौर पर सपोर्ट किया। ये समर्थन हाल ही में पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बिगड़ते संबंधों के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसके चलते अफगानिस्तान ने पाकिस्तान ट्राइ सीरीज से नाम वापस ले लिया था।

एशिया कप ट्रॉफी पर अड़ा पेंच

आईसीसी बैठक में BCCI का एक और मुद्दा एशिया कप ट्रॉफी को लेकर होगा। 28 सितंबर को भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन ट्रॉफी आज तक खिलाड़ियों को नहीं मिली है। भारतीय खिलाड़ियों ने उस समय मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था।

बीसीसीआई ने नकवी के हालिया ट्रॉफी हैंडओवर समारोह के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है और चेतावनी दी है कि आईसीसी में इस विवाद को समाप्त किए बिना वह नहीं मानेंगे। अब सबकी नजर इस बात पर है कि मोहसिन नकवी बैठक में शामिल होते हैं या नहीं।

Read More Here:

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, सट्टेबाजी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन