Rashid Khan: क्रिकेटर राशिद खान पर टूटा दुखों का पहाड़, बड़े भाई का हुआ इंतकाल; शोक में अफगानिस्तान

Rashid Khan Brother Dies: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान के बड़े भाई का इंतेकाल हो गया है।

iconPublished: 25 Aug 2025, 09:18 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Rashid Khan Brother Dies: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) के बड़े भाई का इंतकाल हो गया। इस दुखद खबर के बाद तमाम अफगानी क्रिकेटर्स शोक मनाते हुए नजर आए। रहमनुल्लाह गुरबाज से लेकर इब्राहिम जादरान तक, अफगानिस्तान के मौजूदा खिलाड़ियों के जरिए यह खबर सामने आई।

सोमवार को अफगानिस्तान के तमाम क्रिकेटर्स ने राशिद खान के बड़े भाई के इंतकाल पर शोक जताया। टीम के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "राशिद खान के बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम के इंतकाल की खबर सुनकर दुख हुआ। बड़ा भाई परिवार के लिए पिता के जैसे होता है।"

Rashid Khan ने 24 अगस्त को दी थी जानकारी

बता दें कि राशिद खान ने 24 अगस्त, रविवार को बड़े भाई के निधन की जानकारी फेसबुक के जरिए शेयर की थी। वहीं उनके तमाम साथी क्रिकेटर्स ने एक बाद दुख शेयर किया।

बीमारी की वजह से हुआ इंतकाल

राशिद खान ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट की, उसका अनुवाद करने के बाद पता चलता है कि उनके बड़े भाई का इंतकाल बीमारी के चलते हुआ है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि किस बीमारी के चलते उनके ऊपर यह दुखों का पहाड़ टूटा।

मेंस हंड्रेड खेल रहे राशिद खान

गौरतलब है कि राशिद खान इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे द मेंस हंड्रेड में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अफगानी स्पिनर ओवल इंविसबल के लिए खेल रहे हैं। वहीं 09 सितंबर से खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए राशिद खान को अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया है।

Read more: टीम इंडिया का अगला स्पॉन्सर कौन? Dream11 के बाद 23 ट्रिलियन नेटवर्थ वाली कंपनी ने आगे बढ़ाया हाथ

सचिन तेंदुलकर ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का थामा हाथ, जानें कब से होंगे लाइव

Follow Us Google News