AFG vs UAE Match: अफगानिस्तान ने यूएई को हराकर खुद को ट्राई सीरीज में बरकरार रखा है। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की यह जीत एशिया कप 2025 में बाकी टीमों के लिए वाॉर्निंग भी साबित हो सकती है।
AFG vs UAE: अफगानिस्तान की यूएई पर बड़ी जीत, राशिद खान की टीम ने एशिया कप से पहले सबको दी वॉर्निंग!

AFG vs UAE Match Highlights: अफगानिस्तान ने यूनाइटेड अरब अमीरात ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में यूएई को 38 रनों से हरा दिया। सोमवार (01 सितंबर) को खेले गए मुकाबले में जीत के साथ अफगानिस्तान ने खुद को सीरीज में बनाए रखा, जबकि यूएई के लिए फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।
एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान की यह जीत टूर्नामेंट में बाकी टीमों के लिए बड़ी चेतावनी भी साबित हो सकती है। अफगान टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में कई बड़ी टीमों को हराकर पहले ही कमाल दिखा चुकी है। ऐसे में बाकी टीमों को एशिया कप में अफगानिस्तान से सतर्क रहना होगा।
यूएई ने टॉस जीतने के बाद गंवाया मैच (AFG vs UAE)
शारजाह के शारजाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, टीम का यह फैसला नतीजे के हिसाब से बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ।
RESULT | AFGHANISTAN WON BY 38 RUNS 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 1, 2025
AfghanAtalan have put on a clinical bowling performance as @rashidkhan_19 (3/21) and @sharafuddinAS (3/24) help them beat the UAE by 38 runs to register their 1st victory in the UAE Tri-Nation Series 2025. 👏
AfghanAtalan will meet… pic.twitter.com/3RvseFm9ZC
अफगानिस्तान ने बनाया बड़ा टोटल
मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन स्कोर किए। इसके अलावा सेदिकुल्लाह अटल ने 40 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 54 रनों की पारी खेली।

रन चेज में फ्लॉप हुई यूएई
मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी यूएई 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। टीम के लिए कप्तान मुहम्मद वसीम ने 37 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52* रन स्कोर किए। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करा सके। इस दौरान अफगानिस्तान के लिए शराफुद्दीन अशरफ और कप्तान राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।