AFG vs UAE: अफगानिस्तान की यूएई पर बड़ी जीत, राशिद खान की टीम ने एशिया कप से पहले सबको दी वॉर्निंग!

AFG vs UAE Match: अफगानिस्तान ने यूएई को हराकर खुद को ट्राई सीरीज में बरकरार रखा है। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की यह जीत एशिया कप 2025 में बाकी टीमों के लिए वाॉर्निंग भी साबित हो सकती है।

iconPublished: 02 Sep 2025, 12:12 AM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 12:13 AM

AFG vs UAE Match Highlights: अफगानिस्तान ने यूनाइटेड अरब अमीरात ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में यूएई को 38 रनों से हरा दिया। सोमवार (01 सितंबर) को खेले गए मुकाबले में जीत के साथ अफगानिस्तान ने खुद को सीरीज में बनाए रखा, जबकि यूएई के लिए फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।

एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान की यह जीत टूर्नामेंट में बाकी टीमों के लिए बड़ी चेतावनी भी साबित हो सकती है। अफगान टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में कई बड़ी टीमों को हराकर पहले ही कमाल दिखा चुकी है। ऐसे में बाकी टीमों को एशिया कप में अफगानिस्तान से सतर्क रहना होगा।

यूएई ने टॉस जीतने के बाद गंवाया मैच (AFG vs UAE)

शारजाह के शारजाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, टीम का यह फैसला नतीजे के हिसाब से बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ।

अफगानिस्तान ने बनाया बड़ा टोटल

मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन स्कोर किए। इसके अलावा सेदिकुल्लाह अटल ने 40 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 54 रनों की पारी खेली।

AFG vs UAE

रन चेज में फ्लॉप हुई यूएई

मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी यूएई 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। टीम के लिए कप्तान मुहम्मद वसीम ने 37 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52* रन स्कोर किए। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करा सके। इस दौरान अफगानिस्तान के लिए शराफुद्दीन अशरफ और कप्तान राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।

Read more: Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप की तबाही, 800 ज्यादा लोगों ने गंवाई जान; शिखर धवन का टूटा दिल!

Asia Cup 2025: टी20 वर्ल्ड कप जैसे संजू सैमसन गर्म करेंगे बेंच? एशिया कप में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

Follow Us Google News