AFG vs UAE Live Streaming In India: अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को आप भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं, आइए जानते हैं।
AFG vs UAE Live Streaming: एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और यूएई में जंग, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव

AFG vs UAE Live Streaming In India Details: इन दिनों एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान, यूएई और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 01 सितंबर, सोमवार यानी आज अफगानिस्तान और यूएई (AFG vs UAE) के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा।
अफगानिस्तान और यूएई की टीमें अपन-अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना कर चुकी हैं। अब दोनों ही टीमें आज मुकाबला जीतने के साथ खुद को सीरीज में आगे बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। तो आइए जानते हैं कि आप इस दिलचस्प मुकाबले को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे।
Game Day Ready! 👊#AfghanAtalan have hit the nets yesterday evening ahead of their second game at the UAE Tri-Nation Series 2025. 👏#UAEvAFG | #UAETriNationSeries | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/Uc8Y5NmTP1
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 1, 2025
AFG vs UAE का मैच कब होगा?
अफगानिस्तान और यूएई के बीच ट्राई सीरीज की तीसरा मुकाबला 01 सितंबर, सोमवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8:30 बजे से होगी। वहीं टॉस आधा घंटा पहले 8 बजे होगा।

कहां होगा मैच?
अफगानिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला शारजाह के शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा। ट्राई सीरीज के सभी मैच इस स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।
भारत में टीवी पर कहां लाइव मैच देखें मैच?
तो आपको बता दें कि भारत में अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को टीवी पर लाइव प्रसारित नहीं किया जाएगा। लेकिन फिर भी आप मुकाबले को भारत में लाइव देख पाएंगे।
भारत में कहां होगी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
यूएई और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड एप और वेबसाइट के जरिए उपलब्ध होगी।
Hosts UAE take on Afghanistan in match three of the Inverex Solar Energy presents Bank Alfalah T20I Tri-Series 2025.
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) September 1, 2025
Action begins at the Sharjah Cricket Stadium at 7pm tonight!
Best wishes for team UAE! 🇦🇪 pic.twitter.com/Nyx14Tb05e
मुकाबले के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, एएम गजनफर, अब्दुल्ला अहमदजई, मोहम्मद इशाक, शराफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नायब।
मुकाबले के लिए यूएई का स्क्वॉड
मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), एथन डिसूजा, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद रोहिद खान, हर्षित कौशिक, अर्यांश शर्मा, मुहम्मद फारूक।
Read more: 99 मैच खेल चुके इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अचानक लिया ब्रेक, भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला