AFG vs PAK: अफगानिस्तान ने किया काम तमाम, एशिया कप से पहले पठानों के आगे मुंह बल गिरा पाकिस्तान; 18 रन से गंवाया मैच

AFG vs PAK: ट्राई सीरीज़ में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में मिली हार का उन्होंने शानदार जवाब दे दिया।

iconPublished: 03 Sep 2025, 12:13 AM
iconUpdated: 03 Sep 2025, 12:29 AM

AFG vs PAK, Tri Series: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई ट्राई सीरीज़ के ज़रिए टूर्नामेंट की तैयारी कर रही हैं। पाकिस्तान ने इस ट्राई सीरीज़ की शानदार शुरुआत की थी, जहां उन्होंने पहले अफगानिस्तान और फिर यूएई को आसानी से मात दी थी।

हालांकि, अफगानिस्तान ने अब शानदार वापसी की है। चौथे मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान को 18 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना लय हासिल कर लिया है और सभी टीमों को कड़ी चुनौती देने का संकेत दे दिया है।

AFG vs PAK: अफगानिस्तान ने खड़ा किया अच्छा स्कोर

इस मुकाबले में अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और टीम ने पिछली गलतियों से सबक लेते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। इब्राहीम जादरान और सदिकुल्लाह अटल ने दूसरे विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 113 रन जोड़े और पारी को संभाला।

Sediqullah Atal scored fifty in successive matches, Afghanistan vs Pakistan, UAE T20I tri-series, Sharjah, September 2, 2025

सदिकुल्लाह अटल ने 45 गेंदों में 64 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं इब्राहीम जादरान ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए। हालांकि इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 20 ओवर में 169 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए।

AFG vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी हुई फ्लॉप

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और अफगानिस्तान ने हर मौके पर दबाव बनाए रखा। गेंदबाज़ी में रशीद खान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद और फज़लहक फ़ारूकी सभी ने शानदार प्रदर्शन किया और 2-2 विकेट अपने नाम किए। परिणाम स्वरूप पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी।

Noor Ahmad and Mohammad Nabi made life tough for the batters, Afghanistan vs Pakistan, UAE T20I tri-series, Sharjah, September 2, 2025

AFG vs PAK: अंक तालिका में अफगानिस्तान ने बनाई बराबरी

इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने अंक तालिका में पाकिस्तान की बराबरी कर ली है। दोनों टीमों ने अब तक 3-3 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 2-2 जीत दर्ज की है और एक-एक मैच हारे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सीरीज़ का फाइनल मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जा सकता है।

Follow Us Google News