AFG vs HKG Weather Report: एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले के दौरान मौमस कैसा रहेगा।
AFG vs HKG: एशिया कप का पहला ही मैच चढ़ जाएगा बारिश की भेंट? जानिए अफगानिस्तान-हांगकांग मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम

AFG vs HKG Weather Report Abu Dhabi: एशिया कप 2025 की शुरुआत आज यानी 09 सितंबर, मंगलवार से होगी। टर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच (AFG vs HKG) अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। अबू धाबी के गर्म मौसम से दुनिया वाकिफ है, लेकिन आइए जानते हैं कि पहले मैच के दौरान बारिश का अनुमान कैसा है।
अफगानिस्तान और हांगकांग के यह ग्रुप-बी का मैच होगा। फैंस पहले ही मुकाबले से एशिया कप के उत्साह में किसी भी तरह की रुकावट नहीं देखना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा।
AFG vs HKG वेदर रिपोर्ट
AccuWeather के मुताबिक, अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले के दौरान अबू धाबी के मौसम में गर्मी देखने को मिलेगी। मैच शुरू होने यानी 8 बजे (भारतीय समय के अनुसार) के दौरान तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
It's game day!🏏
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) September 9, 2025
Hong Kong, China takes on Afghanistan to open their @AsianCricketCouncil #DPWorldAsiaCup2025 campaign.
Let’s make it count! 💪 pic.twitter.com/l07j2oW2Be
वहीं मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश से किभी भी तरह की कोई रुकवाट पैदा होने की उम्मीद नहीं है। इसके अलावा ओस का भी प्रभाव नहीं देखने को मिलेगा। हालांकि गर्मी के कारण खिलाड़ियों और दर्शकों को मुश्किल हो सकती है।
शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (AFG vs HKG)
शेख जायद स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। मैदान की लंबी बाउंड्री और धीमी आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकती है। धीमी पिचों पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल सकता है।

मुकाबले के लिए अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।
मुकाबले के लिए हांगकांग की संभावित प्लेइंग 11
यासिम मुर्तजा (कप्तान), अंशी रथ, मार्टिन कोएत्जी, किंचित शाह, शाहिद वासिफ, जीशान अली (विकेटकीपर), ऐजाज खान, निजाकत खान, अतीक इकबाल, अली हसन, एहसान खान।