AFG vs HKG: अफगानिस्तान-हांगकांग मैच से होगी एशिया कप 2025 की शुरुआत, मुकाबले की पिच रिपोर्ट से प्लेइंग 11 तक... जानें सबकुछ

AFG vs HKG Asia Cup 2025 1st Match: एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 से लेकर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट तक मुकाबले का प्रीव्यू क्या है।

iconPublished: 08 Sep 2025, 08:02 PM
iconUpdated: 08 Sep 2025, 11:34 PM

AFG vs HKG Asia Cup 2025 1st Match Preview: एशिया कप 2025 की शुरुआत 09 सितंबर, मंगलवार से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच (AFG vs HKG) अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। यह ग्रुप-बी का मैच होगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक... मैच प्रिव्यू कैसा है।

पिच रिपोर्ट (AFG vs HKG)

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच अमूमन धीमी और बैटिंग के लिए मददगार मानी जाती है। शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाज को मदद मिल सकती है, लेकिन मैच बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाता है। हालांकि मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को धीमी पिच का फायदा जरूर मिलता है।

AFG vs HKG Asia Cup 2025 1st match

मैदान की आउटफील्ड तेज है, जिससे बल्लेबाजों को जमीनी शॉट खेलने में मदद मिलती है। इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा टोटल 225/7 रनों का बनाया गया है।

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग हेड टू हेड (AFG vs HKG)

अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अब तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में अफगानिस्तान ने बढ़त हासिल करते हुए 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैच हांकगांक ने जीते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में कौन सी टीम बाजी मारती है।

भारत में मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (AFG vs HKG)

अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लि एप और वेबसाइट के जरिए होगी।

मुकाबले के लिए अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।

मुकाबले के लिए हांगकांग की संभावित प्लेइंग 11

यासिम मुर्तजा (कप्तान), अंशी रथ, मार्टिन कोएत्जी, किंचित शाह, शाहिद वासिफ, जीशान अली (विकेटकीपर), ऐजाज खान, निजाकत खान, अतीक इकबाल, अली हसन, एहसान खान।

Read more: IND vs PAK Head To Head: टी20 एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा? यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

Virat Kohli: विराट कोहली के लिए बेहद खास है '8 सितंबर' की तारीख, इसी दिन 'डूबते करियर' को मिली थी उड़ान

Follow Us Google News