AFG vs HKG: एशिया कप 2024 की पहली भिड़ंत अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होगी। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में किस टीम की जीत हो सकती है।
AFG vs HKG Match Prediction: अफगानिस्तान या हांगकांग, जानिए एशिया कप के पहले मैच में किसकी होगी जीत?

AFG vs HKG Asia Cup 2025 Match Prediction: एशिया कप 2025 का पहला मैच आज यानी 09 सितंबर, मंगलवार को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच (AFG vs HKG) अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। यह ग्रुप-बी का मैच होगा। फैंस पहले मुकाबले से ही एशिया कप का पूरा लुत्फ उठाना चाहेंगे।
दोनों ही टीमों को एशिया कप के प्लेटफॉर्मे पर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। तो आइए आंकड़ों की मदद से जानते हैं कि अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले में किसकी जीत होगी। यहां आपको मुकाबले की प्रिडिक्शन दी जाएगी।
AFG vs HKG हेड टू हेड
बता दें कि अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अब तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। अफगानिस्तान ने बढ़त हासिल करते हुए 3 में जीत दर्ज की है, जबकि हांगकांग ने 2 मैच अपने नाम किए हैं।
𝐓𝐡𝐞 𝐉𝐨𝐮𝐫𝐧𝐞𝐲 𝐛𝐞𝐠𝐢𝐧𝐬 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲! 🙌#AfghanAtalan are all set to meet Hong Kong in their opening match at the ACC Men's T20 Asia Cup 2025 this evening at 7:00 PM (AFT) in Abu Dhabi. 🤩#AsiaCup2025 | #GloriousNationVictoriousTeam | #Vany pic.twitter.com/3O9Tnruujf
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 9, 2025
AFG vs HKG मैच प्रिडिक्शन
हेड टू हेड के लिहाज से एशिया कप 2025 के पहले अफगानिस्तान का हांगकांग के सामने पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हमारा प्रिडिक्शन मीटर भी यही कहता है कि मुकाबले में अफगानिस्तान हावी नजर आ सकती है।
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। धीमी पर पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है। लंबी बाउंड्री और धीमी आउटफील्ड भी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित बन सकती है। दोनों ही टीमें मैदान पर ज्यादा से ज्यादा स्पिनर्स को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहेंगी।
The 👑 Khan right in the center! 🤩
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 9, 2025
The skippers stand tall with the ultimate prize in sight! 🏆#AsiaCup2025 | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/RT2JDOVFwx
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इशाक, शराफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नायब।
एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग का स्क्वॉड
जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन रथ, मार्टिन कोएत्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, अली हसन, अतीक इकबाल, कल्हन चल्लू, आयुष शुक्ला, किंचित शाह, मोहम्मद वहीद, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर।