AFG vs HKG: अफगानिस्तान ने जीत के साथ की 2025 एशिया कप की शुरुआत, हांगकांग को 94 रनों से हराकर किया कमाल

AFG vs HKG Highlights: एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

iconPublished: 09 Sep 2025, 11:47 PM
iconUpdated: 10 Sep 2025, 12:07 AM

AFG vs HKG Full Match Highlights: एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला 09 सितंबर, मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में अफगानिस्तान ने 94 रनों से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अपने नाम किया। टीम को जीत दिलाने में बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल और ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने अहम योगदान दिया।

सेदिकुल्लाह ने शानदार पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 73* रन स्कोर किए। वह टीम के लिए हाई स्कोरर रहे। इसके अलावा उमरजई ने बैटिंग करते हुए 21 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए और बॉलिंग करते हुए 1 विकेट चटकाया।

अफगानिस्तान ने बनाया बड़ा टोटल (AFG vs HKG)

मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन स्कोर किए। टीम के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा उमरजई ने अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया।

अफगानिस्तान के लिए 8 बल्लेबाज मैदान पर उतरे, जिसमें 4 दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इस दौरान हांगकांग के लिए आयुष शुक्ला और किंचित शाह ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। बाकी अतीक इकबाल और एहसान खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

रन चेज में फ्लॉप हुई हांगकांग (AFG vs HKG)

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी हांगकांग पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। टीम टीम 20 ओवर पूरे खेलने के बाद भी ट्रिपल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन ही बोर्ड पर लगा सकी।

टीम के लिए मैदान पर उतरे 11 बल्लेबाजों में सिर्फ 2 ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम के लिए बाबर हयात ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 39 रन स्कोर किए। इस दौरान अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और गुलबदीन नायब ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए।

Read more: 2026 T20 World Cup: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल, इस दिन हो सकती है शुरुआत; अगले टी20 वर्ल्ड कप पर आए बड़े अपडेट

CSK के डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सौरव गांगुली की टीम ने ऑक्शन में लगाई सबसे बड़ी बोली; इतने करोड़ की मिली रकम

Follow Us Google News