AFG vs HK: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भिड़ेंगे अफ़गानिस्तान और हांगकांग, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मुकाबला लाइव

AFG vs HK: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम आमने-सामने होने वाली है। आइए जानते है आप इस मुकाबले को लाइव कैसे और कहां देख सकते है।

iconPublished: 08 Sep 2025, 01:27 PM
iconUpdated: 08 Sep 2025, 01:42 PM

AFG vs HK Live Streaming Details: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, जहाँ पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग आमने-सामने होंगी। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं और पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग की भिड़ंत होगी।

इस टूर्नामेंट के लिए सभी फैंस काफी उत्साहित हैं क्योंकि यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इसका महत्व और बढ़ जाता है। अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को लाइव कैसे, कहां और कब देख सकते हैं।

AFG vs HK: हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और हांगकांग एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें पहले भी 5 बार इस फॉर्मेट में भिड़ चुकी हैं। अफगानिस्तान ने इन 5 मुकाबलों में से 3 मैच जीते हैं, जबकि हांगकांग 2 बार जीत दर्ज कर सका है। इस हिसाब से अफगानिस्तान का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आ रहा है।

Noor Ahmad celebrates a wicket with Rashid Khan and Rahmanullah Gurbaz, Afghanistan vs Pakistan, final, UAE T20I tri-series, Sharjah, September 7, 2025

AFG vs HK: कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 9 सितंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे शुरू होगा।

AFG vs HK: कहां देख सकते हैं मुकाबला लाइव

अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और आप इसे टीवी पर देख सकते हैं। वहीं, सोनी लिव एप और वेबसाइट पर भी आप इस मुकाबले को लाइव स्ट्रीम के माध्यम से देख सकते हैं।

Ehsan Khan celebrates after dismissing Babar Azam, Hong Kong vs Pakistan, Men's T20 Asia Cup, Sharjah, September 2, 2022

AFG vs HK: अफगानिस्तान की स्क्वाड

राशिद खान, राहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहीम ज़द्रान, दारविष रसुली, सदीकुल्लाह अताल, अजमतुल्लाह ओमरजाई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद ईशाक
रिज़र्व: मजीब उर रहमान, अल्लाह ग़ज़ानफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फज़लहक फारूक़ी

Noor Ahmad and Mohammad Nabi made life tough for the batters, Afghanistan vs Pakistan, UAE T20I tri-series, Sharjah, September 2, 2025

AFG vs HK: हांगकांग की स्क्वाड

यासिम मुर्तज़ा, बाबर हयात, ज़ीशान अली, नियाज़कत खान मोहम्मद, नसरुल्लाह राना, मार्टिन कोएट्ज़ी, अंशुमान राठ, काल्हान मार्क चाल्लु, आयुष शुक्ला, मोहम्मद एजाज़ खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किनचित शाह, अली हसन, शाहिद वसीफ, ग़ज़ानफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहिद, एहसान खान

Read More Here:

Asia Cup 2025: कप्तान सूर्या या अभिषेक शर्मा नहीं, इस खिलाड़ी को दिनेश कार्तिक ने बताया भारत का ट्रंप कार्ड; गेंदबाजों के खोल देगा धागे

‘मुझे हो गया था डिप्रेशन...’ IPL फ्रैंचाइजी पर भड़के क्रिस गेल, किया बड़ा खुलासा

Follow Us Google News