AFG vs BAN: लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को मात देकर बांग्लादेश ने जीती टी20 सीरीज, 2 विकेट से जीता मैच

AFG vs BAN 2nd T20I: टी20 के दूसरे मुक़ाबले में अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराते ही बांग्लादेश ने 2 मुकाबलों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है।

iconPublished: 03 Oct 2025, 11:59 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 12:15 AM

AFG vs BAN 2nd T20I: एशिया कप 2025 के बाद शारजाह में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में बांग्लादेश ने अपना दबदबा बनाए रखा और शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज को एक मैच शेष रहते ही अपने नाम कर लिया।

एशिया कप में अफगानिस्तान से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बांग्लादेश के हाथों हार के कारण वे सुपर 4 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। अब टी20 सीरीज में भी उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और उन्होंने दूसरा मुकाबला 2 विकेट से गंवा दिया।

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बनाए 147 रन

मैच (AFG vs BAN) की शुरुआत अफगानिस्तान के लिए काफी अच्छी रही, और पहले विकेट के लिए उन्होंने 55 रन जोड़े। इसके बाद हालांकि कुछ विकेट जल्दी गिर गए, जिससे उनकी रन गति पर असर पड़ा और टीम का स्कोर बढ़ना धीमा हो गया।

IMG 9839

एक समय अफगानिस्तान ने 16.2 ओवर में सिर्फ 118 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने छठे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन तक पहुँचाया।

AFG vs BAN: बांग्लादेश ने मुश्किल से हासिल किया लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, और उन्होंने मात्र 24 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए जेकर अली और शमीम होसैन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने पारी को संभाला, लेकिन जेकर अली के आउट होने के बाद टीम फिर लड़खड़ा गई।

IMG 9840

इसके बाद बांग्लादेश ने 27 रनों के भीतर 4 विकेट और गंवा दिए, और मुकाबला उनके हाथ से निकलता नजर आ रहा था। हालांकि, नूरुल हसन और शोरीफुल इस्लाम की महत्वपूर्ण साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया और एक मैच शेष रहते ही सीरीज भी अपने नाम कर ली।

Read more: KBC में मोहम्मद सिराज पर पूछा गया 2 लाख रुपये का आसान सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तय? इस दिन होगा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान