AFG vs BAN Highlights: बांग्लादेश का कमाल, अफगानिस्तान के खिलाफ हारा हुआ मैच 8 रन से जीता; सुपर-4 की उम्मीद बरकरार

AFG vs BAN Highlights: बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 के 9वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 08 रन से हरा दिया। बांग्ला टीम के लिए यह जीत खुद को टूर्नामेंट में बरकरार रखने के लिए लिहाज से बहुत अहम रही।

iconPublished: 16 Sep 2025, 11:45 PM
iconUpdated: 17 Sep 2025, 12:14 AM

AFG vs BAN Asia Cup 2025 Highlights: एशिया कप 2025 के 9वें मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 08 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने खुद को सुपर-4 में पहुंचने के योग्य रखा। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। बांग्लादेश को जीत दिलाने में तंजीद हसन और मुस्तफिजुर ने अहम किरदार अदा किया।

तंजीद ने पहले बैटिंग करते हुए टीम के लिए 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। फिर मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा टीम की तरफ से शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली।

बांग्लादेश के लिए सुपर-4 की उम्मीदें बरकरार (AFG vs BAN)

बांग्लादेश के लिए सुपर-4 के लिहाज से यह मुकाबला जीतना बहुत अहम था। जीत के साथ टीम ने खुद को सुपर-4 में पहुंचाने के काबिल रखा है। अगर अफगानिस्तान इस मैच में जीत दर्ज कर लेती, तो श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप-बी से सुपर में पहुंच जातीं।

बांग्लादेश का टॉस जीतना हुआ सफल (AFG vs BAN)

मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए तंजीद हसन ने सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं इस दौरान अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए।

रन चेज में फ्लॉप अफगानिस्तान (AFG vs BAN)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी अफगानिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगान टीम ने बिल्कुल करीब जाकर मुकाबला गंवाया। टीम का लगातार विकेट गंवाते रहना बड़ी मुश्किल साबित हुआ।

टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रन स्कोर किए। टीम के लिए मैदान पर उतरे कुल 11 बल्लेबाजों में 5 दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

Read more: Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश ने एशिया कप में हासिल की दूसरी जीत, अफगानिस्तान पर मंडराया संकट; देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

Mohammad Yousaf: मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव से गिड़गिड़ाकर मांगी माफी, लेकिन अब इस भारतीय को किया टारगेट!

Follow Us Google News