ड्रीम11 ने BCCI को दिया गहरा जख्म! बोर्ड 80% छूट के साथ टीम इंडिया की जर्सी बेचने पर हुआ मजबूर

Team India Jersey: एशिया कप 2025 से पहले एडिडास ने टीम इंडिया की जर्सी पर भारी की छूट दे दी है। ड्रीम11 के टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटने के बाद जर्सी की प्राइस में भी बड़ा बदलाव आया है।

iconPublished: 04 Sep 2025, 04:22 PM

Heavy Dicount on Team India Jersey: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की जर्सी पर बड़ी खबर सामने आई है। एडिडास ने टीम इंडिया की जर्सी पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह डिस्काउंट उस वक्त आया है जब ड्रीम11 ने अचानक टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया।

कंपनी ने 80 प्रतिशत तक की छूट देते हुए जर्सी की कीमत ₹5,999 से घटाकर सिर्फ ₹1,199 कर दी है। नए ऑनलाइन गेमिंग नियमों के चलते ड्रीम11 ने बीसीसीआई के साथ किया गया 358 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2025 में ही खत्म कर दिया। इसके चलते एडिडास अब उन जर्सियों का स्टॉक क्लियर कर रहा है जिन पर ड्रीम11 का लोगो लगा हुआ है।

डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध है भारतीय जर्सी

टीम इंडिया (Team India) की "FW24 इंडिया क्रिकेट टी20 इंटरनेशनल" जर्सी के साथ-साथ महिलाओं की 2025 टेस्ट जर्सी भी अब इसी कीमत पर उपलब्ध है। यह दोनों जर्सियां एडिडास की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर डिस्काउंटेड रेट पर खरीदी जा सकती हैं।

India cricket jersey

बिना स्पॉन्सर लोगो के उतरेगी Team India

ड्रीम11 के हटने के बाद बीसीसीआई ने नया टाइटल स्पॉन्सर खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए इनविटेशन टू टेंडर (ITT) जारी किया गया है, जिसकी बिडिंग मिड-सितंबर तक चलेगी। इसका मतलब यह है कि एशिया कप में भारतीय टीम की जर्सी बिना किसी स्पॉन्सर लोगो के नजर आएगी। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट्स में पहले भी टीम इंडिया बिना स्पॉन्सर लोगो के खेल चुकी है।

कब शुरू होगा एशिया कप, किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) 4 सितंबर को यूएई रवाना होगी और 10 सितंबर को एशिया कप के अपने अभियान की शुरुआत मेज़बान यूएई के खिलाफ दुबई में करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा।

India trained at Eden Gardens, the returning Mohammed Shami with his knee strapped, Kolkata, January 19, 2025

टूर्नामेंट का ग्रुप-बी अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग से सजा है, जबकि सुपर-फोर और फिर फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनसे फैंस को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! Mitchell Starc ने किया संन्यास का ऐलान, जानें वजह

Follow Us Google News