IPL 2025 चैंपियन RCB को जल्द ही नया खरीदार मिल सकता है। हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इस खबर ने क्रिकेट जगत में चर्चा तेज़ कर दी है।
बहुत जल्द RCB को मिलने वाला है नया खरीदार? इस पोस्ट के बाद तेज हुई चर्चा

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर नई चर्चा तेज़ हो गई है। खबर है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला आरसीबी खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार पूनावाला डियाजियो पीएलसी (Diageo Plc) से बातचीत कर रहे हैं, जो आरसीबी की वर्तमान मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) की पैरेंट कंपनी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पूरी हिस्सेदारी बिकेगी या सिर्फ कुछ हिस्सा।
अदार पूनावाला का पोस्ट बढ़ा रहा अटकलें
इसी बीच अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके अटकलों को और हवा दी। उन्होंने लिखा, "अगर वैल्यूएशन सही रहा तो @RCBTweets एक शानदार टीम है…". सूत्रों का कहना है कि पूनावाला इस वक्त उन सभी संभावित खरीदारों में सबसे आगे हैं, जो आरसीबी में रुचि दिखा रहे हैं।
At the right valuation, @RCBTweets is a great team…
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) October 1, 2025
2 अरब डॉलर का वैल्यूएशन और RCB की बढ़ती वैल्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी का वैल्यूएशन इस समय लगभग 2 अरब डॉलर है। IPL Valuation Study 2025 के अनुसार, आरसीबी इस साल सबसे ज्यादा मूल्यवान फ्रैंचाइजी साबित हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि RCB की वैल्यू बढ़ने का कारण सिर्फ IPL जीत नहीं है। टीम ने टेक कंपनी Nothing को एसोसिएट स्पॉन्सर बनाया, मैच-डे अनुभव बेहतर किए, कर्नाटक में ग्रासरूट पहलें शुरू कीं और डिजिटल मार्केटिंग के जरिए अपने स्टार खिलाड़ियों की लोकप्रियता बढ़ाई। इन सब कदमों ने आरसीबी की ब्रांड वैल्यू को नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया।
ललित मोदी का बड़ा बयान
पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी ने भी X पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "अब लगता है कि आरसीबी के मालिकों ने फ्रैंचाइजी बेचने का मन बना लिया है। IPL जीत, मजबूत फैन बेस, शानदार टीम और बेहतरीन मैनेजमेंट के चलते यह शायद इकलौती टीम होगी जिसे पूरी फ्रैंचाइजी के तौर पर बेचा जाएगा।"
IND vs PAK: 5 अक्टूबर को फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, इस बार श्रीलंका में होगी भिड़ंत