Babar Azam की इंटरनेशनल बेइज्जती, एडम गिलक्रिस्ट ने लाइव मैच में उतार डाली इज्जत; दे डाला बड़ा बयान

Babar Azam की इस सूझबूझ वाली पारी से टीम को जीत तो मिली पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लाइव मैच के दौरान उनकी घनघोर बेइज्जती कर डाली।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Jan 2026, 11:04 PM
iconUpdated: 01 Jan 2026, 11:34 PM

Babar Azam: बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बाबर आजम ने 46 गेंदों में 58 रनों की दमदार पारी खेली। बाबर अंत तक क्रीज पर टिके रहे और सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से जीत दिलाकर लौटे। इस टूर्नामेंट में ये बाबर का पहला अर्द्धशतक रहा।

बाबर की इस सूझबूझ वाली पारी से टीम को जीत तो मिली पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लाइव मैच के दौरान उनकी घनघोर बेइज्जती कर डाली।

Babar Azam की हुई घनघोर बेइज्जती

दरअसल, हुआ यूं कि बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे और वो धीमी गति से रन बटोर रहे थे। टी20 में बाबर का बैटिंग करने का यह अंदाज गिलक्रिस्ट को पसंद नहीं आया। कमेंट्री करते हुए पूर्व कंगारू बल्लेबाज ने बाबर को उनकी स्लो बैटिंग के लिए जमकर लताड़ा। गिलक्रिस्ट ने ऑन एयर कहा कि बाबर की सीमित पावर रेंज उनके बाउंड्री विकल्पों को रोकती है।

Babar Azam
Babar Azam

गिलक्रिस्ट ने लाइव मैच में बाबर को धोया

गिलक्रिस्ट ने कहा कि बाबर की धीमी बैटिंग की वजह से ना चाहते हुए दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज दबाव में आ जाता है और उसे रिस्क उठाना पड़ता है। गिलक्रिस्ट ने कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज को अपने स्ट्राइक रेट पर काम करना होगा वह एक-एक रन लेकर बाकी जिम्मेदारी दूसरे बैटर के कंधों पर नहीं छोड़ सकते हैं।

Babar Azam का पहला अर्द्धशतक

मेलबर्न रेनेगेड्स से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत दमदार रही। डेनियल ह्यूजेस और बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए मिलकर 46 रन जोड़े। ह्यूजेस 23 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोश फिलिप 16 रन बनाकर चलते बने। वहीं, कप्तान मोइजेस हेनरिक्स अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 18 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने।

हालांकि, बाबर ने एक छोर संभाले रखा और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिग बैश लीग में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। बाबर को दूसरे छोर से जोएल डेविस का अच्छा साथ मिला और उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 34 रन ठोके।

Read More: T20 World Cup 2026: गौतम गंभीर-अजीत अगरकर के पास भूल-चूक सुधारने का आखिरी मौका, टीम इंडिया का बदलेगा स्क्वॉड!

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की वापसी पर लगा 'ग्रहण', इंजरी से बड़ी मुसीबत में फंसे, क्या खत्म हो जाएगा करियर?

Kuldeep Yadav ने मंगेतर वंशिका संग रोमांटिक अंदाज में किया न्यू ईयर सेलिब्रेट, PHOTOS