Suryakumar Yadav and Khushi Mukherjee: हाल ही में खुशी मुखर्जी ने मीडिया के सामने टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में एक ऐसा बयान दिया। जिसे सुनकर बवाल मचना तो तय है।
Suryakumar Yadav काफी मैसेज करते थे... T20 World Cup से पहले एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी का बड़ा बयान, बवाल होना तय!
Table of Contents
Suryakumar Yadav and Khushi Mukherjee: एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। अपने बोल्ड फैशन चॉइस और बिंदास ड्रेसिंग सेंस के लिए खुशी मुखर्जी कई बार विवादों में भी आ चुकी हैं।
हाल ही में खुशी मुखर्जी ने मीडिया के सामने टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में एक ऐसा बयान दिया। जिसे सुनकर बवाल मचना तो तय है। उन्होंने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में क्या कहा आइए जानते हैं।
Suryakumar Yadav के बारे में क्या बोली खुशी?
खुशी मुखर्जी ने दावा किया है कई क्रिकेटर्स उनके पीछे पड़े हुए हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि सूर्यकुमार यादव उन्हें मैसेज किया करते थे। खुशी मुखर्जी ने कहा, 'कई क्रिकेटर्स मेरे पीछे पड़े थे। सूर्यकुमार यादव मुझे काफी मैसेज किया करते थे लेकिन अभी हमारी ज्यादा बात नहीं होती। मैं तो जुड़ना भी नहीं चाहती और मुझे अपने साथ कोई लिंक-अप पसंद नहीं है। तो असल में कोई लिंक अप ही नहीं है।'
#KhushiMukherjee looks beautiful in a dress as she talks to the paps 📸 and is spotted 😊 in Mumbai 📍 She's the embodiment of grace. 🌷 pic.twitter.com/3zGO6sEMNj
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) December 28, 2025
तेलुगु और साउथ की फिल्म में काम कर चुकी हैं खुशी
साउथ इंडियन फिल्मों के साथ ही रियलिटी शो और बोल्ड वेब सीरीज में काम करने वाली खुशी के लिए विवाद या अटेंशन कोई नई बात नहीं है। 24 नवंबर 1996 को कोलकाता में जन्मी खुशी ने 2013 में तमिल फिल्म अंजल थुराई से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बाद में वह तेलुगु फिल्मों जैसे डोंगा प्रेमा और हार्ट अटैक के साथ ही हिंदी फिल्म श्रृंगार में नजर आईं। हालांकि उन्हें बड़ा ब्रेक इंडियन टेलीविजन और रियलिटी शो से मिला।

एडल्ड वेब सीरीज में कर चुकी हैं काम
उन्हें खुशी को एमटीवी के स्प्लिट्सविला 10 और लव स्कूल 3 में हिस्सा लेने से पहचान मिली। वह बालवीर रिटर्न्स में ज्वाला परी और पौराणिक ड्रामा कहत हनुमान जय श्री राम जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वह वह एडल्ट थीम वाली इंडियन वेब सीरीज का जाना पहचाना चेहरा बन चुकी हैं।
Year Ender 2025: सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी