Suryakumar Yadav काफी मैसेज करते थे... T20 World Cup से पहले एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी का बड़ा बयान, बवाल होना तय!

Suryakumar Yadav and Khushi Mukherjee: हाल ही में खुशी मुखर्जी ने मीडिया के सामने टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में एक ऐसा बयान दिया। जिसे सुनकर बवाल मचना तो तय है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 30 Dec 2025, 10:40 AM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 10:59 AM

Suryakumar Yadav and Khushi Mukherjee: एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। अपने बोल्ड फैशन चॉइस और बिंदास ड्रेसिंग सेंस के लिए खुशी मुखर्जी कई बार विवादों में भी आ चुकी हैं।

हाल ही में खुशी मुखर्जी ने मीडिया के सामने टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में एक ऐसा बयान दिया। जिसे सुनकर बवाल मचना तो तय है। उन्होंने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में क्या कहा आइए जानते हैं।

Suryakumar Yadav के बारे में क्या बोली खुशी?

खुशी मुखर्जी ने दावा किया है कई क्रिकेटर्स उनके पीछे पड़े हुए हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि सूर्यकुमार यादव उन्हें मैसेज किया करते थे। खुशी मुखर्जी ने कहा, 'कई क्रिकेटर्स मेरे पीछे पड़े थे। सूर्यकुमार यादव मुझे काफी मैसेज किया करते थे लेकिन अभी हमारी ज्यादा बात नहीं होती। मैं तो जुड़ना भी नहीं चाहती और मुझे अपने साथ कोई लिंक-अप पसंद नहीं है। तो असल में कोई लिंक अप ही नहीं है।'

तेलुगु और साउथ की फिल्म में काम कर चुकी हैं खुशी

साउथ इंडियन फिल्मों के साथ ही रियलिटी शो और बोल्ड वेब सीरीज में काम करने वाली खुशी के लिए विवाद या अटेंशन कोई नई बात नहीं है। 24 नवंबर 1996 को कोलकाता में जन्मी खुशी ने 2013 में तमिल फिल्म अंजल थुराई से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बाद में वह तेलुगु फिल्मों जैसे डोंगा प्रेमा और हार्ट अटैक के साथ ही हिंदी फिल्म श्रृंगार में नजर आईं। हालांकि उन्हें बड़ा ब्रेक इंडियन टेलीविजन और रियलिटी शो से मिला।

Khushi Mukherjee
Khushi Mukherjee

एडल्ड वेब सीरीज में कर चुकी हैं काम

उन्हें खुशी को एमटीवी के स्प्लिट्सविला 10 और लव स्कूल 3 में हिस्सा लेने से पहचान मिली। वह बालवीर रिटर्न्स में ज्वाला परी और पौराणिक ड्रामा कहत हनुमान जय श्री राम जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वह वह एडल्ट थीम वाली इंडियन वेब सीरीज का जाना पहचाना चेहरा बन चुकी हैं।

Read More: Rinku Singh: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह ने मचाई तबाही, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोक डाला दूसरा अर्द्धशतक

नूर अहमद नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज पर आर अश्विन ने अगले सीजन के लिए जताया भरोसा; लगातार कर रहा शानदार प्रदर्शन

Year Ender 2025: सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी