राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान खेलेगा एशिया कप 2025, ACB ने 17 सदस्यीय टीम में इन खिलाड़ियों को किया शामिल

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी में अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 9 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगा।

iconPublished: 24 Aug 2025, 10:10 AM
iconUpdated: 24 Aug 2025, 11:34 PM

ACB Announced Asia Cup 2025 Afghanistan Squad: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी 17 सदस्यीय फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम की कमान एक बार फिर स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) के हाथों में होगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इससे पहले 5 अगस्त को 22 खिलाड़ियों की प्रिलिमिनरी लिस्ट जारी की थी। अब उस लिस्ट में से 17 खिलाड़ियों को फाइनल टीम के लिए चुना गया है। राशिद खान ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की है और एक बार फिर उन्हें इस अहम टूर्नामेंट में टीम की बागडोर सौंपी गई है।

एशिया कप से पहले अफगानिस्तान खेलेगा ट्राई-सीरीज

अफगानिस्तान की टीम एशिया कप से पहले अपनी तैयारियों को और बेहतर बनाने के लिए यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई-सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज 29 अगस्त से शारजाह में शुरू होगी और इसका फाइनल 7 सितंबर को खेला जाएगा। बोर्ड ने बताया है कि प्रिलिमिनरी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा लेंगे।

ACB Announced Asia Cup 2025 Afghanistan squad Rashid Khan captain and Rahmanullah Gurbaz vice captain

Rashid Khan की अगुवाई में अफगानिस्तान टीम

  • स्क्वॉड: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (उपकप्तान), इब्राहिम जद्रान, दरविश रसूली, सिदीकुल्लाह अतल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जन्नत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीक अहमद मलिक, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
  • रिजर्व खिलाड़ी: वफीउल्लाह तारखेल, नांगयाल खरोटे, अब्दुल्ला अहमदजई।

अफगानिस्तान का एशिया कप शेड्यूल

  • 9 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग (अबू धाबी, शेख जायद स्टेडियम)
  • 16 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश (अबू धाबी)
  • 18 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (अबू धाबी)
  • 20-26 सितंबर: सुपर-4 मैच (अबू धाबी और दुबई)
  • 28 सितंबर: फाइनल (दुबई)

Read More Here:

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News