Abrar Ahmed: हाल ही में पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी को लेकर ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर किसी भी भारतीय का खून खौल उठेगा।
एशिया कप में जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी की इंडियन प्लेयर्स ने की थी जमकर कुटाई, वो देख रहा पूर्व भारतीय को मुक्का मारने का ख्वाब

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ एक बार नहीं बल्कि तीन बार हराया था। लीग स्टेज से लेकर फािनल मुकाबले तक भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की ऐसी क्लास लगाई जिसे शायद हीव पाकिस्तान कभी भूल पाएगा।
अपनी इंटरनेशनल बेइज्जती करवाने के बावजूद पाकिस्तान की टीम सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी को लेकर ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर किसी भी भारतीय का खून खौल उठेगा।
क्या बोले Abrar Ahmed?
अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने हाल ही में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के साथ बॉक्सिंग करना चाहते हैं। यह बात उन्होंने एक एक इंटरव्यू के दौरान कही। जब उनसे पूछा गया कि वह किस क्रिकेटर के साथ बॉक्सिंग करना चाहेंगे तो उन्होंने जवाब में धवन का नाम लिया। इस बयान से काफी हलचल मच गई है।

किस भारतीय खिलाड़ी को पंच मारना चाहते हैं अबरार?
अबरार अहमद ने हाल ही में हुए एशिया कप और इस साल की शुरुआत में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया। इंटरव्यू लेने वाले ने अबरार से पूछा, 'कौन सा ऐसा प्लेयर है दुनिया का जो आप चाहते हैं कि आपके सामने हो और आप बॉक्सिंग करें, जिसपे बड़ा गुस्सा आता हो?' इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूं और खड़ा शिखर धवन हो सामने।'

शिखर धवन और शाहिद अफरीदी का पंगा
पूर्व भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन साल 2025 के पहले भाग में काफी सुर्खियों में रहे थे। सबसे पहले उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के साथ जुबानी जंग की थी। इसके बाद, उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स मैच खेलने से मना कर दिया था। यह मैच पाकिस्तानी टीम के खिलाफ था। उस पाकिस्तानी टीम में शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।
46 चौके, 2 छक्के और 459 रन… पापा राहुल द्रविड़ की राह पर चला अन्वय, लगातार दूसरी बार जीता ये खिताब