PAK vs SL: अबरार अहमद की 'घटिया' हरकत, वानिंदु हसरंगा को आउट कर दिखाई पाकिस्तान की औकात; देखें VIDEO

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के तीसरे सुपर-4 मैच के दौरान अबरार अहमद (Abrar Ahmed) को उनके "घटिया" एक्शन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। उन्होंने वानिंदु हसरंगा का विकेट लिया।

iconPublished: 23 Sep 2025, 11:49 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 11:51 PM

Abrar Ahmed Mocks Wanindu Hasaranga: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा मैच 23 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के 'घटिया' हरकत के कारण सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है। जीतने वाली टीम फ़ाइनल की दौड़ में बनी रहेगी। हालांकि, हारने वाली टीम के लिए फाइनल में जगह बनाना नामुमकिन होगा, क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला सुपर-4 मैच हार चुकी हैं।

Abrar Ahmed की 'घटिया' हरकत

पहली पारी के 12.1वें ओवर में अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने श्रीलंका के अहम ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को फ्लाइटेड गूगली के जरिए आउट किया। हसरंगा पूरी तरह भ्रमित हो गए और उनका विकेट गिरते ही अबरार ने उनकी ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन की नकल करते हुए जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर फैंस ने अबरार अहमद की इस हरकत की आलोचना करते हुए इसे घटिया बताया।

हसरंगा ने लिया बदला

दूसरी पारी के 8.1वें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने सलमान आगा को आउट किया। अंपायर ने अपील मान ली। आगा ने रिव्यू लेने का फैसला किया। हसरंगा की गेंद हल्की उछलकर अंदर घूमते हुए बल्लेबाज़ के सामने गिरी, यह गुगली थी। बल्ले को कोई छू नहीं पाया और हॉकआई में तीन लाल निशान दिखे। हसरंगा ने अपने दूसरे ओवर में यह दूसरा विकेट लिया। आगा गलत लाइन पर खेलने की कोशिश में फंस गए। इस तरह पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया और रिव्यू लिया। इस विकेट सेलिब्रेशन वानिंदु हसरंगा ने अबरार अहमद की नकल निकाली।

पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी

अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के अलावा पाकिस्तान के बाकी गेंदबाज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने नई गेंद से लगातार दबाव बनाए रखा। उन्होंने तीन विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया। उनका साथ देते हुए, हुसैन तलत (Hussain Talat) ने बीच के ओवरों में साझेदारी तोड़कर लगातार दबाव बनाए रखा। पाकिस्तानी गेंदबाजी यूनिट ने इस तरह आपसी तालमेल से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने या लय बनाने का मौका नहीं दिया।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News