Abrar Ahmed: पाकिस्तानी लेग स्पिनर अबरार अहमद अपनी स्पिन से ज्यादा अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बॉक्सिंग मैच के लिए चुनौती देते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिखर धवन से पिटेगा अबरार अहमद! 27 वर्षीय गेंदबाज ने क्रिकेट छोड़ बॉक्सिंग का दिया चैलेंज, VIDEO वायरल

Abrar Ahmed Challenges Shikhar Dhawan to a Boxing Match: पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी गेंदबाजी नहीं, बल्कि भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दिया गया एक अजीबो-गरीब बॉक्सिंग चैलेंज है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिस पर क्रिकेट फैंस जमकर मजे ले रहे हैं।
अबरार अहमद (Abrar Ahmed) पहले भी अपने विकेट सेलिब्रेशन के लिए सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इस बार बॉक्सिंग चैलेंज को लेकर दिए गए उनके बयान ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।
अबरार अहमद का बॉक्सिंग चैलेंज
दरअसल, अबरार अहमद एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे, जहां उनसे मजाकिया लहजे में पूछा गया, "ऐसा कौन-सा खिलाड़ी है दुनिया का, जिससे आप बॉक्सिंग करना चाहेंगे? जिस पर आपको सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?" इस सवाल पर अबरार ने बिना झिझक जवाब दिया, "मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूं और सामने शिखर धवन खड़े हों।"
Abrar Ahmed had challenged Shikhar Dhawan to a BOXING match 🥊😂 pic.twitter.com/GjugKwpmYK
— Incognito Cricket (@Incognitocric) September 24, 2025
सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल
अबरार अहमद का ये जवाब सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। कुछ ही घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Shikhar Dhawan ka ek puch na seh paayega ye 🤣
— Murdock (@BestOfCric) September 24, 2025
Abrar Ahmed ने की शादी
क्रिकेट के बाहर भी अबरार अहमद सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एशिया कप 2025 के बाद शादी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। उनकी शादी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ भी शामिल हुए थे।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल