Abhishek Sharma: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा ने छोड़ी बहन की शादी लेकिन बल्ला रहा खामोश, दोनों मुकाबले में हुए फ्लॉप

Abhishek Sharma: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा ने अपनी बहन की शादी मिस की थी लेकिन इस सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा है।

iconPublished: 05 Oct 2025, 09:47 PM
iconUpdated: 05 Oct 2025, 09:54 PM

Abhishek Sharma flopped: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। लगातार आक्रामक और ताबड़तोड़ पारियों से उन्होंने दर्शकों को प्रभावित किया।

इसके बाद अभिषेक शर्मा अपनी बहन की शादी की रस्मों में शामिल हुए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए सीरीज खेलने के लिए उन्होंने अपनी बहन की शादी छोड़ दी। लेकिन इस सीरीज में उनका बल्ला अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया और वे पूरी तरह खामोश रहे।

Abhishek Sharma का सीरीज में बल्ला रहा खामोश

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस सीरीज के दूसरे मुकाबले से टीम इंडिया के साथ जुड़े थे, लेकिन दोनों ही मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा। दूसरे मुकाबले में, जब वे अपनी बहन की शादी मिस करके मैदान पर आए, तब वे गोल्डन डक पर आउट हो गए थे।

Image

तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भी जब भारतीय टीम बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला नहीं चला। पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह के साथ उन्होंने साझेदारी की, लेकिन खुद 25 गेंदों का सामना करते हुए केवल 22 रन ही बना पाए।

भारत ने 2-1 से जीती इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज

इस तीन मैचों की सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ए ने स्टाइल में जीत हासिल कर बढ़त बनाई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए सीरीज को बराबरी पर ला दिया। तीसरा और निर्णायक मुकाबला काफी रोमांचक रहा।

Australia A captain Jack Edwards won the toss and elected to bat, India A vs Australia A, 3rd unofficial ODI, Kanpur, October 5, 2025

ऑस्ट्रेलिया ए ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की पारी के दम पर 317 रन का बड़ा स्कोर बनाया, जो भारत के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। लेकिन भारत ने इस लक्ष्य का बेहतरीन पीछा किया। प्रभसिमरन सिंह ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जमाया, वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग ने क्रमशः अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। इन तीनों की शानदार बल्लेबाजी की मदद से इंडिया ए ने 2 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।