Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी को किया 'पंचर', एक के बाद बाउंड्री लगाकर निकाली हवा

Abhishek Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी पर जमकर प्रहार किया और लगातार चौके-छक्कों की बरसात कर डाली।

iconPublished: 14 Sep 2025, 10:44 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 11:34 PM

Abhishek Sharma smashed Shaheen Afridi: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और लगातार विकेट गिरते रहे।

हालांकि, आखिर में शाहीन अफरीदी की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत पाकिस्तान किसी तरह 129 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखने में कामयाब रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की। ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए शाहीन अफरीदी को खासा निशाना बनाया और भारतीय पारी को तेज़ शुरुआत दिलाई।

Abhishek Sharma ने शाहीन अफरीदी को किया पंचर

भारत की पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बेहद धमाकेदार अंदाज में की। उन्होंने मात्र 13 गेंदों में 31 रन ठोक डाले, जिसमें 4 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को खासा निशाना बनाया।

पारी के पहले ही ओवर में अभिषेक (Abhishek Sharma) ने शाहीन की गेंद पर पहले चौका जड़ा और अगली ही गेंद पर लंबा छक्का मारकर दबाव बना दिया। यही नहीं, जब शाहीन तीसरे ओवर में दोबारा गेंदबाजी करने लौटे तो अभिषेक ने लगातार पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर उनके आत्मविश्वास को पूरी तरह हिला दिया।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और उन्हें लगातार झटके मिलते रहे। बीच के ओवरों में पाक बल्लेबाज़ों ने पारी सँभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

अंत में शाहीन अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 33 रन बनाए और टीम को किसी तरह 127 रन तक पहुँचाया। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले, जबकि वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Read more: IND vs AUS: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, रजत पाटीदार और तिलक वर्मा बने कप्तान; रोहित-कोहली नहीं

Varun Chakravarthy लेंगे पाकिस्तान से बदला, 2021 में जो काम रह गया अधूरा; एशिया कप 2025 में होगा पूरा!

Follow Us Google News