Abhishek Sharma: बहन की शगुन पार्टी में जमकर थिरके अभिषेक शर्मा, गुरु युवराज सिंह ने डांस फ्लोर पर दिया साथ; VIDEO हो रहा वायरल

Abhishek Sharma Dance Video: सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा का अपने पिता और गुरु युवराज सिंह के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो ठुमके लगाते दिख रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Oct 2025, 10:40 AM
iconUpdated: 02 Oct 2025, 10:47 AM

Abhishek Sharma Dance Video: एशिया कप में विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने वाले अभिषेक शर्मा इस वक्त अभी बहन की शादी के फंक्शन इंजॉय कर रहे हैं। इस दौरान उनका सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा का अपने पिता और गुरु युवराज सिंह के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो ठुमके लगाते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि युवराज सिंह विश्व विजेता टीम इंडिया 2007 और 2011 में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

युवराज सिंह संग नाचते दिखे Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी की रस्‍में शुरू हो चुकी हैं। पंजाब के मोगा से वायरल हो रहे एक वीडियो में अभिषेक शर्मा अपने गुरू युवराज सिंह के साथ बहन की शादी के प्रोग्राम में नाचते नजर आए। लंबे समय से इस शादी की चर्चा थी लेकिन परिवार ने इसकी तारीख को गुप्त रखा था। अब 30 सितंबर को शगुन की रस्म के साथ शादी के उत्सव की शुरुआत हो गई है। कोमल शर्मा पेशे से डॉक्टर हैं और इस साल उनकी सगाई लविश ओबेरॉय से हुई थी।

अभिषेक शर्मा की बहन की शादी

एशिया कप के व्यस्त कार्यक्रम के चलते शादी की रस्में थोड़ी टल गई थीं, लेकिन अब परिवार ने धूमधाम से जश्न की शुरुआत कर दी है। शगुन समारोह के दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपनी बहन और जीजा के साथ जमकर थिरकते नजर आए। एक वीडियो में वे अपने जीजा के साथ भांगड़ा करते हुए दिखे, तो वहीं दूसरी ओर दुल्हन कोमल भी डांस फ्लोर पर धमाल मचाती दिखीं।

शादी में शामिल नहीं होंगे अभिषेक शर्मा

स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी अपनी बहन कोमल की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। बहन की हल्दी में आशीर्वाद देकर वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए कानपुर रवाना हो गए। इससे पहले वे दुबई से एशिया कप जीतकर वह मंगलवार को लुधियाना पहुंचे और बहन के शगुन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वे गायक रंजीत बावा के गीतों पर खूब नाचे। क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस दौरान खूब डांस किया।

Read More: IND vs WI: एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए कोई ब्रेक नहीं, अगली सीरीज के लिए खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

अहमदाबाद में वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, 359 दिन बाद टेस्ट टीम में कुलदीप यादव की वापसी; देखें पहले टेस्ट के लिए IND vs WI की प्लेइंग-XI

महिला वर्ल्ड कप में दोहराई जाएगी ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’? INDW vs PAKW मैच से पहले BCCI ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान