एपी ढिल्लो के जयपुर कॉन्सर्ट में भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा नजर आए। सोशल मीडिया पर उनके स्टेज पर एंट्री और मस्तीभरा अंदाज का वीडियो वायरल हो रहा है।
Abhishek Sharma: सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में पंजाबी गाने गुनगुनाते नजर आए अभिषेक शर्मा, फैंस को दिखा मस्तीभरा अंदाज
Table of Contents
Abhishek Sharma in AP Dhillon concert: एपी ढिल्लो के इंडिया टूर ने एक बार फिर फैंस को चौंकाने वाला पल दिया है। जयपुर में हुए उनके कॉन्सर्ट के दौरान संगीत और क्रिकेट का ऐसा मेल देखने को मिला, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। चमकती लाइट्स और जोशीले माहौल के बीच भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा अचानक स्टेज पर नजर आए और पूरा कॉन्सर्ट एक यादगार क्रॉसओवर मोमेंट में बदल गया।
क्रिकेट मैदान पर आक्रामक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिषेक शर्मा का यह मस्तीभरा रूप फैंस को काफी पसंद आया। पंजाबी गानों की धुन पर झूमते और मुस्कुराते अभिषेक ने यह साबित कर दिया कि वह मैदान के बाहर भी एंटरटेन करना जानते हैं।
जयपुर कॉन्सर्ट में स्टेज पर पहुंचे Abhishek Sharma
जयपुर कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लो ने खुद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को स्टेज पर बुलाया और भीड़ से उनका परिचय कराते हुए कहा, “पंजाबी मुंडा आया है इथे।” इसके बाद उन्होंने अभिषेक से पूछा कि क्या वह शो एंजॉय कर रहे हैं। इस दौरान अभिषेक पूरे रंग में नजर आए और ढिल्लो के पॉपुलर ट्रैक दिल नु पर गुनगुनाते हुए माहौल का भरपूर आनंद लेते दिखे।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर छाया क्रिकेट और म्यूजिक का ये मोमेंट
कॉन्सर्ट के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस खास पल का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “डिफरेंट एरीना, सेम रोर, थैंक यू जयपुर।” वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई फैंस ने अभिषेक शर्मा के इस नए अंदाज की जमकर तारीफ की।

Abhishek Sharma का 2025 रहा शानदार
अभिषेक शर्मा के लिए साल 2025 बेहद शानदार रहा है, जहां उन्होंने लगातार भारतीय टीम को आक्रामक और तेज़ शुरुआत दिलाई। इस साल उन्होंने 21 टी20 मुकाबलों में 42.95 की शानदार औसत से 859 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले। इसके अलावा आईपीएल में भी अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन दमदार रहा, जहां उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 439 रन अपने नाम किए।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन