Abhishek Sharma: पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते ही बना इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और 18 गेंदों में 35 रन की तेज पारी खेलते हुए भारत की 7 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई।

iconPublished: 15 Dec 2025, 01:29 PM
iconUpdated: 15 Dec 2025, 01:35 PM

Abhishek Sharma world record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो एक बार फिर विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने आते ही मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। मैदान पर उतरते ही उनका आक्रामक अंदाज देखने लायक था और पहली ही गेंद पर लगाया गया छक्का स्टेडियम में बैठे फैंस के लिए खास पल बन गया।

धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने न सिर्फ टीम को तेज शुरुआत दिलाई, बल्कि एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है। उनकी छोटी लेकिन तूफानी पारी ने यह साफ कर दिया कि वह टी20 फॉर्मेट में कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं।

पहली गेंद पर छक्का, Abhishek Sharmaने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने लुंगी एन्गिडी की पहली ही गेंद पर लंबा छक्का जड़ते हुए अपना खाता खोला। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। अभिषेक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन बार पहली गेंद पर छक्का लगाकर पारी शुरू करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वह बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ भी यह कारनामा कर चुके हैं और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने यही कमाल दोहराया।

Abhishek Sharma swivels playing the pull shot, India vs South Africa, 3rd men's T20I, Dharamsala, December 14, 2025

18 गेंदों में 35 रन, फिर दिखा आक्रामक अंदाज

इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सिर्फ 18 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए, जिसमें 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी ने रन चेज को बेहद आसान बना दिया। शुरुआत में ही बड़े शॉट्स खेलकर उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया, जिससे भारत की जीत लगभग तय हो गई।

छक्कों के मामले में भी नंबर 1

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक महज 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 58 छक्के जड़ दिए हैं। वह औसतन हर 6.83 गेंद पर एक छक्का लगा रहे हैं, जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है। यही वजह है कि वह करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज माने जाते हैं। हालांकि, पिछली 6 पारियों में वह अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।

Read More: धर्मशाला में जीत के साथ कुलदीप यादव को मिला बर्थडे गिफ्ट, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा; सीरीज में भारत 2-1 से आगे

हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में जड़ा शतक, T20I में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

विराट कोहली क्लब में तिलक वर्मा की एंट्री, T20I चेज में ऐसे आंकड़े जो कर देंगे आपको हैरान