भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेले जोश हेजलवुड! ये सुनकर अभिषेक शर्मा का आया चौंकाने वाला रिएक्शन, VIDEO वायरल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) आने वाले मैचों में नहीं खेलेंगे। इस पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की प्रतिक्रिया हैरान करने वाली रही है।

iconPublished: 31 Oct 2025, 08:59 PM
iconUpdated: 01 Nov 2025, 10:38 AM

Abhishek Sharma on Josh Hazlewood: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। जिसका दूसरा मैच 31 अक्टूबर को खेला गया। भारत इस मैच में हार गया। इसकी वजह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गेंदबाजी थी।

जोश हेजलवुड ने भारतीय टीम को काफी परेशान किया था। लेकिन अब भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है। जोश हेजलवुड इस टी20 सीरीज के बाकी बचे मैच नहीं खेलेंगे। अभिषेक शर्मा भी ये सुनकर हैरान रह गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अभिषेक शर्मा का चौंकाने वाला बयान

मैच में भारत की ओर से अकेले लड़ने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने मीडिया से बातचीत में हेजलवुड के बाहर होने की खबर पर आश्चर्य जताया। मीडिया से बात करते हुए अभिषेक ने कहा, "ओह, क्या वह नहीं खेल रहे हैं? मुझे नहीं पता था! हालांकि, मुझे चुनौती पसंद आई, क्योंकि एक बल्लेबाज के रूप में आपको विश्व स्तरीय गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है।"

Abhishek Sharma ने की हेजलवुड की तारीफ

अपने अनुभव को याद करते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने माना कि जोश हेजलवुड की गेंदबाजी ने उन्हें भी हैरान कर दिया। अभिषेक ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, आज जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसने मुझे भी हैरान कर दिया। मैंने टी20 में पहले कभी ऐसा नहीं देखा है।"

भारत के खिलाफ क्यों नहीं खेलेंगे जोश हेजलवुड?

मेलबर्न में दूसरे टी20 मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले जोश हेजलवुड अब अपने घरेलू सीजन और एशेज की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वो 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करना चाहते हैं। दूसरे टी20 मैच में हेजलवुड ने 3.25 की इकॉनमी रेट से तीन विकेट लिए, जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट भी शामिल है।

Read More Here:

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे