Abhishek Sharma Missed Run Out: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने अपना शतक मिस कर दिया। इस बार अभिषेक ने सूर्यकुमार यादव की गलती से अपना विकेट गंवाया।
Abhishek Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक से चूके अभिषेक शर्मा, इस बार सूर्या की गलती से हुए आउट! देखें VIDEO

Abhishek Sharma Missed Run Out: अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में एक बार फिर अपने शतक से चूक गए। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे सुपर-4 के मैच में अभिषेक 75 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बार अभिषेक भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की गलती से आउट हुए।
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के मैच में भी अभिषेक शतक से चकू थे, जिसमें वह 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अभिषेक अपनी गलती से आउट हुए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या की गलती से आउट हुए Abhishek Sharma
बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक ने 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन स्कोर किए। बता दें कि अभिषेक ने रन आउट के जरिए अपना विकेट गंवाया। ऐसा बताया जा रहा है कि शायद सूर्या की गलती से अभिषेक रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
🚨 ABHISHEK SHARMA RUN OUT
— Rana Ahmed (@RanaAhmad056) September 24, 2025
- ABHISHEK SHARMA DESERVES HUNDRED
- BRILLIANT INNINGS #INDvsBAN pic.twitter.com/uRpeln2ClR
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का कमाल
मौजूदा वक्त में अभिषेक ने टूर्नामेंट में 5 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों में कमाल करते हुए अभिषेक ने 49.60 की औसत और 206.66 के स्ट्राइक रेट से 248 रन स्कोर कर लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं। अभिषेक के बल्ले से इस दौरान 23 चौके और 17 छक्के निकल चुके हैं।

टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन
गौरतलब है कि एशिया कप में भारतीय टीम कमाल की बल्लेबाजी करती नजर आ रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लीग स्टेज में लगातार तीनों मैच जीतकर सुपर-4 में जगह हासिल की थी। टीम इंडिया ने यूएई, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ जीत का परचम लहराया था।
फिर सुपर-4 में टीम इंडिया ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अब टीम सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर है।