IND vs PAK: हारिस रऊफ से क्यों हुई गाली-गलौज? पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने खोला राज

IND vs PAK, Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ उनकी बहस क्यों हुई।

iconPublished: 22 Sep 2025, 12:43 AM
iconUpdated: 22 Sep 2025, 12:47 AM

Abhishek Sharma Word Exchange With Pak Bowler: अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) एशिया कप 2025 के सुपर-4 में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन स्कोर किए। मुकाबले में अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ छक्के-चौकों के अलावा गालियों की बौछार भी की।

बता दें कि दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मौजूदा एशिया कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी जीत रही। बताते चलें कि मुकाबले में अभिषेक शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

Abhishek Sharma

अभिषेक और शुभमन गिल की पाकिस्तान के संग गाली-गलौज (IND vs PAK)

भारतीय टीम रन चेज के लिए मैदान पर थी। इस दौरान भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने कुछ बहस और गाली गलौज हुई।

पहले गिल के साथ बहस हुई, जिसमें अभिषेक भी कूद गए, जिनकी हारिस रऊफ ने साथ ऐसी भयंकर बहस हुई जिसको खत्म करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा। अब अभिषेक ने बताया कि बहस या गाली-गलौज क्यों हुई।

IND Vs PAK Abhishek Sharma Vs Haris Rauf

गाली-गलौज पर क्या बोले अभिषेक शर्मा?

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में अभिषेक ने बात करते हुए कहा, "आज काफी आसान था। जिस तरह वो हम पर बेवजह आ रहे थे, मैं यह पसंद नहीं करता हूं। इसलिए मैं उनके पीछे पड़ गया। मैं टीम के लिए योगदान देना चाहता था।"

गिल के साथ साझेदारी पर क्या बोले अभिषेक शर्मा?

अभिषेक ने आगे बात करते हुए कहा, "हम स्कूल के दिनों से खेल रहे हैं, हमें एक दूसरे की कंपनी पसंद है। हमें लगा हम ये कर देंगे और आज वो दिन था। जिस तरह से वह जवाब दे रहा था, मुझे बहुत अच्छा लगा। अगर आप किसी को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो इसकी वजह यह है टीम और वो मेरा सपोर्ट करते हैं।"

Read more: IND vs PAK Highlights: अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, सुपर-4 में भारत ने 6 विकेट से रौंदा; पाक गेंदबाजों की उड़ी नींद

IND vs PAK: एक या दो नहीं... टीम इंडिया ने छोड़े टोटल 4 कैच और 2 रन आउट, जानिए किस-किस खिलाड़ी ने किया ब्लंडर

Follow Us Google News