एशिया कप 2025 में इतिहास रचेंगे अभिषेक शर्मा, तोड़ सकते है विराट कोहली का रिकॉर्ड

Abhishek Sharma: भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 फाइनल में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 11 रन दूर हैं।

iconPublished: 27 Sep 2025, 08:14 PM
iconUpdated: 27 Sep 2025, 08:26 PM

Abhishek Sharma on Verge of breaking Virat Kohli record: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के युवा स्टार अभिषेक शर्मा इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है और वह रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। अब जब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल का महामुकाबला खेला जाना है, तब अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। वह सिर्फ 11 रन बनाकर विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

दरअसल, अभिषेक (Abhishek Sharma) ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय दिखाई है और हर मैच में टीम के लिए अहम योगदान दिया है। उनका स्ट्राइक रेट और निरंतरता दोनों ही काबिले तारीफ हैं। अब फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें उनके बल्ले पर टिकी होंगी, क्योंकि यही पारी उन्हें भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की सूची में एक नया मुकाम दिला सकती है।

Abhishek Sharma के नाम है एशिया कप में सबसे ज्यादा रन

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एशिया कप 2025 में अब तक 6 पारियों में 51.50 की औसत और 204.63 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 75 रन रहा। वह इस समय टूर्नामेंट के टॉप रन-स्कोरर हैं। यदि फाइनल में वह 11 रन और जोड़ लेते हैं तो विराट कोहली का 2014 टी20 वर्ल्ड कप में बनाया गया 319 रनों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ देंगे। विराट ने उस टूर्नामेंट में छह पारियों में चार अर्धशतक लगाते हुए 106.33 की औसत से रन बनाए थे।

Abhishek Sharma brought up his third successive fifty, India vs Sri Lanka, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 26, 2025

फिल साल्ट का भी रिकॉर्ड निशाने पर

अभिषेक सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के फिल साल्ट का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। साल्ट ने 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 331 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल थे। अगर अभिषेक फाइनल में 23 रन और जोड़ लेते हैं, तो वह मल्टी-नेशन टी20 टूर्नामेंट या सीरीज में फुल मेंबर टीम के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

READ MORE HERE:

एशिया कप 2025 फाइनल से पहले नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट, भारत-पाक कप्तान नहीं मिलाएंगे हाथ

‘वें जरूरी है…’ रवि अश्विन ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया बैक, बोले फाइनल में होना जरूरी

Follow Us Google News