Abhishek Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा चंडीगढ़ में होने वाले दूसरे टी20 में विराट कोहली के 9 साल पुराने महारिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं।
Abhishek Sharma: खतरे में विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड, शर्मा जी का बेटा कर सकता है महारिकॉर्ड को चकनाचूर
Abhishek Sharma can break Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम पूरी लय में नजर आ रही है। एशिया कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज पर कब्जा जमाना और फिर साउथ अफ्रीका को पहले ही मुकाबले में 101 रन से रौंद देना—टीम इंडिया का आत्मविश्वास आसमान पर है।
लेकिन अगला मुकाबला अभिषेक शर्मा के लिए सिर्फ रन बनाने का नहीं, बल्कि इतिहास रचने का मौका लेकर आ रहा है। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में ‘शर्मा जी का बेटा’ ऐसी पारी खेल सकते हैं, जो सीधे विराट कोहली के 9 साल पुराने महारिकॉर्ड को चकनाचूर कर दे।
Abhishek Sharma तोड़ सकते है कोहली का रिकॉर्ड
अब बात उस रिकॉर्ड की, जो इस वक्त सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुका है विराट कोहली का 2016 वाला जादुई साल। उस वर्ष विराट ने सिर्फ 29 टी20 पारियों में 1614 रन ठोक दिए थे, जो आज भी किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक साल में बनाए गए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन हैं।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस समय इस रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब है। इस साल उन्होंने अभी तक 37 पारियों में 1516 रन बना डाले हैं। यानी विराट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ 99 रन की जरूरत है। जिस तरह की आक्रामक बैटिंग वह पिछले 12 महीनों से कर रहे हैं, इससे तो यही लगता है कि वो चंडीगढ़ में ही इतिहास पलट सकते हैं।
Abhishek Sharma को मिला होम ग्राउंड का बड़ा फायदा
पहले टी20 में अभिषेक का बल्ला उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका। कटक की धीमी पिच पर सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए, जिसकी वजह से अभिषेक भी खुलकर नहीं खेल पाए। लेकिन चंडीगढ़ की पिच बिल्कुल अलग कहानी लिख सकती है। ये मैदान उनके घरेलू स्टेडियम की तरह है।