Abhishek Sharma-Harshit Rana: मेलबर्न की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के विकेट ताश की पत्ते की तरह गिरे। अभिषेक शर्मा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।
IND vs AUS 2nd T20: मेलबर्न में बुरी तरह लड़खड़ाई टीम इंडिया, अभिषेक शर्मा-हर्षित राणा के अलावा कोई खिलाड़ी न छू सका दहाई का आंकड़ा
 
																		Table of Contents
IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया।
मेलबर्न की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के विकेट ताश की पत्ते की तरह गिरे। अभिषेक शर्मा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।
टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन
भारतीय टीम की पारी 125 रन पर सिमट गई। टीम 18.4 ओवर ही खेल पाई। अभिषेक 68 रन और हर्षित राणा 35 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी के भी बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले। जोश हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाए। भारत को जीत के लिए दमदार प्रदर्शन करना होगा।
Innings Break!#TeamIndia all out for 125 runs in 18.4 overs.
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
Abhishek Sharma top scored with 68 runs.
Scorecard - https://t.co/ereIn74bmc #TeamIndia #AUSvIND #2ndT20I pic.twitter.com/QnBsQCd6DX
Abhishek Sharma ने लगाई फिफ्टी
सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अभिषेक ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना छठा अर्धशतक जमा दिया। अभिषेक की ये पारी इसलिए खास थी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। भारतीय टीम ने सिर्फ 49 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे और इसके बावजूद अभिषेक ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए ये फिफ्टी जमाई। अभिषेक का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया में ये पहला ही अर्धशतक है।
हर्षित राणा ने दिया Abhishek Sharma का साथ
अभिषेक शर्मा ने इस पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का जमाया। अभिषेक ने जिस वक्त ये अर्धशतक जमाया, तब भारत का स्कोर सिर्फ 86 रन ही था। अभिषेक के साथ इस मैच में हर्षित राणा ने उनका बखूबी साथ दिया। राणा ने 33 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की शानदार पारी खेली।
Jemimah Rodrigues के दिल के बेहद पास हैं ये 5 लोग
बदलने वाला है 52 साल का इतिहास, Women's World Cup के फाइनल में पहली बार देखने को मिलेगा ये नजारा