Abhishek Sharma: टी20 के बाद अब अभिषेक शर्मा की नजरें ODI पर, विजय हजारे ट्रॉफी में कर रहे गेंदबाजों की कुटाई

Abhishek Sharma: विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी कर रहे अभिषेक शर्मा ने नेट्स प्रैक्टिस के दौरान जमकर छक्के बरसाए। उन्होंने 60 मिनट में 45 छक्के जड़कर वनडे क्रिकेट के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Dec 2025, 12:39 PM
iconUpdated: 29 Dec 2025, 12:52 PM

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के टी20 के राइजिंग स्टार अभिषेक शर्मा अब खुद को सिर्फ छोटे प्रारूप तक सीमित नहीं रखना चाहते। टी20 क्रिकेट में आतंक मचाने के बाद अब अभिषेक 50 ओवर के क्रिकेट में भी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के मिशन पर हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी कर रहे अभिषेक शर्मा ने नेट्स प्रैक्टिस के दौरान जमकर छक्के बरसाए। उन्होंने 60 मिनट में 45 छक्के जड़कर वनडे क्रिकेट के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी।

Abhishek Sharma का तूफान

अभिषेक शर्मा ने एक सत्र में कम से कम 45 छक्के जड़े, जो नियमित अभ्यास की बजाय एक विशेष ड्रिल जैसा लग रहा था। उनका मकसद साफ था, ग्रिप और तेज टर्न देने वाली पिच पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करना। गेंदबाज रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन अभिषेक सिर्फ छक्के से बात करने के मूड में थे।

अभिषेक ने शॉट बदल-बदल कर किया अभ्यास

बाद में उनकी क्षमता को और परखने के लिए नेट की व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए, जिसमें गलत समय पर खेले गए शॉट्स पर दंड देने के लिए शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर एक फील्डिंग नेट लगाया गया। अभिषेक एक बार इस जाल में फंस गए, लेकिन उन्होंने तुरंत सुधार किया और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने के लिए सीधे शॉट खेलने का विकल्प चुना।

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा का क्लियर मैसेज

विजय हजारे ट्रॉफी में अगले मुकबले से पहले अभिषेक शर्मा ने पंजाब से सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि दुनियाभर के गेंदबाजों को 'क्लियर एंड कट' संदेश भेजा है। उन्होंने बता दिया कि उनका इरादा सिंगल-डबल लेने का नहीं... बल्कि सिर्फ गेंद को आसमान में भेजने का है। जयपुर के बाहरी इलाके में स्थित अनंतम क्रिकेट ग्राउंड पर लगभग एक घंटे तक मानो अभिषेक ये भूल गए कि क्रिकेट में सिंगल-डबल भी कुछ होता है।

Read More: क्या टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो सकते हैं पैट कमिंस, हेजलवुड और टिम डेविड? ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने किया खुलासा

MS Dhoni Cigarettes: 'हुक्के' के बाद एमएस धोनी ने शुरू की 'सिगरेट'? कार के अंदर रखी डिब्बी का VIDEO वायरल

Ashes के आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर के बाद अब एक और घातक गेंदबाज हुआ टीम से बाहर