अहमदाबाद में अभिषेक शर्मा के पास आखिरी मौका, विराट कोहली के महारिकॉर्ड को तोड़ने के लिए हर हाल में करना होगा ये काम

Abhishek Sharma: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी T20I मैच खेला जाएगा। इस मैच में अभिषेक के पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का आखिरी मौका होगा।

iconPublished: 19 Dec 2025, 04:21 PM
iconUpdated: 19 Dec 2025, 04:32 PM

Abhishek Sharma: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 19 दिसंबर, शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के पास दिग्गज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सुनहरा और आखिरी मौका होगा। तो आइए जानते हैं कि कोहली का रिकॉर्ड है और उसे तोड़ने के लिए अभिषेक को क्या करना होगा।

दरअसल विराट कोहली के नाम पर भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड मौजूद है। किंग कोहली ने यह रिकॉर्ड 2016 में बनाया था। तो आइए जानते हैं कि कोहली ने कितने रन बनाए थे और अभिषेक को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितने रनों की दरकार है।

Abhishek Sharma

विराट कोहली का रिकॉर्ड (Abhishek Sharma)

तो आपको बता दें कि कोहली ने टी20 क्रिकेट में 2016 के कैलेंडर ईयर में 1614 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन सिर्फ 31 मैचों में बनाए थे।

Virat Kohli

अभिषेक को कितने रनों की दरकार (Abhishek Sharma)

अब अभिषेक को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 47 रनों की दरकार है, क्यों अब तक वह मौजूदा कैलेंडर ईयर में 1568 रन बना चुके हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि अभिषेक के पास आज यानी अफ्रीका के मैच आखिरी मौका होगा, क्योंकि यह टीम इंडिया का आखिरी टी20 मैच होगा। इसके अलावा घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली भी समाप्त हो चुका है। लिहाजा अभिषेक साल का आखिरी मैच खेलेंगे।

Abhishek Sharma

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिषेक इस रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं। एक और, जहां कोहली ने सिर्फ 31 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था, वहीं दूसरी तरफ अभिषेक 39 पारियां खेल चुके हैं और अब भी रिकॉर्ड से पीछे हैं। पारियों के लिहाज से तो बाएं हाथ के अभिषेक यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके हैं।

अफ्रीका के खिलाफ अब तक अभिषेक का प्रदर्शन (Abhishek Sharma)

अफ्रीका के खिलाफ खेले जा चुके सीरीज के तीन मैचों में अब तक अभिषेक के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। पहले टी20 में उन्होंने 17, दूसरे में 17 और तीसरे में 35 रन स्कोर किए।

Read more: Ben Stokes VIDEO: 12वीं बार मिचेल स्टार्क के चंगुल में फंसे बेन स्टोक्स, लाइव मैच में गुस्से में कर डाली ये हरकत

IND U19 vs SL U19: अगर सेमीफाइनल में बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-श्रीलंका का मुकाबला, फाइनल में किसकी होगी एंट्री?

VIDEO: टी20 सीरीज के बीच हार्दिक पांड्या का रोमांस, एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के गले में हाथ डाले दिखा स्टार ऑलराउंडर