Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) चोटिल हो गए। फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है।
हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा एशिया कप फाइनल से बाहर? IND vs SL मैच के दौरान हुए चोटिल, मोर्ने मोर्कल ने दिया इंजरी अपडेट

Abhishek Sharma and Hardik Pandya Injury Update: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज फाइनल से पहले भारतीय फैंस की धड़कनें तेज हैं। वजह है ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की फिटनेस।
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के आखिरी मैच में दोनों खिलाड़ी मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे, जिससे टीम इंडिया की तैयारियों पर चिंता के बादल मंडराने लगे थे।
कैसे चोटिल हुए Hardik Pandya और Abhishek Sharma?
श्रीलंका के खिलाफ हुए इस रोमांचक मैच में भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। लेकिन मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) दोनों ही चोटिल होकर बाहर हुए। हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी का पहला ओवर फेंका और उसी ओवर में कुसल मेंडिस को पहली ही गेंद पर आउट कर बड़ा झटका दिया। हालांकि इसके तुरंत बाद उन्हें बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ और वे मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वे पूरे मैच में दिखाई नहीं दिए।
Big Breaking: Hardik Pandya injury update #Hardikpandya𓃵 pic.twitter.com/VBBrpImZIN
— Sports Yaari (@YaariSports) September 26, 2025
वहीं, अभिषेक शर्मा को भी नौवें ओवर में रनिंग के दौरान परेशानी हुई। उन्होंने अपनी दाहिनी जांघ पकड़ते हुए असहजता जताई और फिर 10वें ओवर में मैदान छोड़ दिया। दोनों खिलाड़ियों को बर्फ और पिकल जूस से ट्रीटमेंट दिया गया। इस घटना ने फैंस के मन में यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या दोनों खिलाड़ी फाइनल में उतर पाएंगे?

मोर्ने मोर्कल ने दिया इंजरी अपडेट
मैच के बाद, भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने चोटों पर अपडेट दिया। उन्होंने साफ किया कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अभिषेक शर्मा को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए मोर्कल ने कहा, "दोनों को सिर्फ क्रैम्प्स की दिक्कत हुई थी। हार्दिक को लेकर फैसला शनिवार को किया जाएगा, जबकि अभिषेक अब पूरी तरह ठीक हैं।"
कब और कहां होगा IND vs PAK मैच?
एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे। एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा और पहली गेंद रात 8:00 बजे फेंकी जाएगी।
Read More Here: