Komal Sharma Wedding: अभिशेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड लैला फैजल भी नजर आई जिनकी तस्वीरें अभी वायरल हो रही है।
Komal Sharma Wedding: बहन कोमल की शादी में अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आईं नजर, तस्वीर वायरल

Komal Sharma Wedding: भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा अपने करियर और निजी जीवन दोनों में शानदार दौर से गुजर रहे हैं। एशिया कप 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब वह अपनी बहन कोमल शर्मा की शादी की खुशियों में भी छाए नजर आए। 2 अक्टूबर को लुधियाना में संपन्न हुई इस शादी की हल्दी और मेहंदी से लेकर प्री-वेडिंग समारोह तक की हर रंगीन झलक सोशल मीडिया पर छाई रही।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अभिषेक शर्मा और उनके मेंटर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को पंजाबी धुनों पर जबरदस्त भांगड़ा करते देखा गया। दोनों ने स्टेज पर अपने धमाकेदार मूव्स से सभी का ध्यान खींचा। अभिषेक ने अपने जीजा-जी लविश ओबेरॉय के साथ मैचिंग ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था और दोनों ने साथ में स्टेज पर आग लगा दी।
Komal Sharma Wedding: अभिषेक शर्मा की दिखी गर्लफ्रेंड
इस बीच, अभिषेक शर्मा के लव लाइफ को लेकर भी चर्चा तेज है। अफवाहें हैं कि वह वर्तमान में लैला फैजल को डेट कर रहे हैं। लैला फैजल और उनकी मां रुही फैसल ने मिलकर लक्ज़री फैशन ब्रांड एलआरएफ की स्थापना की है। कोमल शर्मा और लैला की दोस्ती भी कई मौकों पर देखी गई है, और कोमल के प्री-वेडिंग फोटोज़ साझा करने के बाद यह कयास और बढ़ गए हैं।
Komal Sharma Wedding: युवराज सिंह ने लगाए चार चाँद
इस रंगीन शाम में पंजाबी सिंगर रंजीत बावा के लाइव प्रदर्शन ने चार चांद लगा दिए। युवराज सिंह ने अपने ट्रेडमार्क अंदाज और एनेर्जी से माहौल को और भी खास बना दिया। वहीं कोमल शर्मा ने भी इस मौज-मस्ती में हिस्सा लिया, जिससे कई दिलकश और यादगार पलों का निर्माण हुआ।
Komal Sharma Wedding: कोमल शर्मा की लव स्टोरी
कोमल शर्मा और लविश ओबेरॉय की लव स्टोरी भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रही। दोनों ने पहले डेटिंग की, फिर 3 अक्टूबर 2025 को अमृतसर के गुरुद्वारे में शादी कर ली। लविश ओबेरॉय लुधियाना के बिज़नेसमैन कवैलजीत सिंह ओबेरॉय के पुत्र हैं और स्वयं भी व्यवसाय में सक्रिय हैं। उनके सोशल मीडिया पर 24,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्हें गोल्फ और ट्रैवलिंग का शौक है।
KBC में क्रिकेट पर पूछा गया 750000 रुपये का बेहद आसान सवाल, यकीनन आप भी जानते होंगे जवाब