Abhishek Sharma Flop, IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल दुबई में जारी है। मुकाबले में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद कहे जाने वाले अभिषेक शर्मा फ्लॉप हो गए। अभिषेक सिंगल डिजिट के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
Abhishek Sharma: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का फाइनल देखने पहुंचे युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा हुए फ्लॉप; देखें रिएक्शन

Abhishek Sharma Flop, IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप हो गए। इस मुकाबले को देखने के लिए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और अभिषेक के मास्टर युवराज सिंह भी पहुंचे, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या युवराज के स्टेडियम पहुंचने से अभिषेक का बल्ला फ्लॉप हुआ? पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दोनों मैचों में अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
फाइनल में फ्लॉप Abhishek Sharma
खिताबी मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 6 गेंदों में सिर्फ 05 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 चौका निकला। भारतीय फैंस सबसे ज्यादा अभिषेक से ही उम्मीद लागा रहे थे, लेकिन इस बार वह फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

युवराज सिंह के आने से फ्लॉप हुए Abhishek Sharma?
मुकाबले की पहली यानी पाकिस्तान की पारी के दौरान युवराज सिंह की स्टेडियम से तस्वीर वायरल हुई थी। युवी व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे थे। अब उस सवाल का जवाब ढूंढ लेते हैं कि क्या युवी के चक्कर में अभिषेक आउट हुए?
तो आपको बता दें कि अभिषेक को पाकिस्तान के फहीम अशरफ ने आउट कर पवेलियन भेजा। फहीम की स्लोअर गेंद को अभिषेक पढ़ नहीं पाए और उन्होंने कैच थमा दिया।
Yuvraj Singh in the house guys😎😎
— Sarcasm (@sarcastic_us) September 28, 2025
#indvspak2025 #AsiaCupFinal pic.twitter.com/2fevyxZ88M
पाकिस्तान ने बोर्ड पर लगाए 146 रन
मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और 19.1 ओवर में 146 रन पर सभी विकेट गंवा दिए यानी टीम ऑलआउट हो गई।
टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे साहिबजादा फरहान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन स्कोर किए। इसके अलावा फखर ने 46 रन बनाए। पारी में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।