Abhishek Sharma Enjoy: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद अभिषेक शर्मा यूएई में एंजॉय करते हुए नजर आए।
Abhishek Sharma: पाकिस्तान को पेलने के बाद यूएई में अभिषेक शर्मा का एंजॉयमेंट, तस्वीर देख पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची; शाहीन तो जल जाएंगे!

Abhishek Sharma Enjoy In UAE: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज का किरदार अदा कर रहे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma Enjoy) ने अब तक दोनों ही मुकाबलों में कमाल की बल्लेबाजी की है। पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले अभिषेक यूएई में एंजॉयमेंट करते नजर आए।
सामने आई अभिषेक की तस्वीर को देखकर जाहिर तौर पाकिस्तान को मिर्ची लगेगी। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीरीद तो यह तस्वीर देखकर जल ही जाएंगे। अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शाहीन के खिलाफ जमकर चौके-छक्कों की बरसात की थी।
Abhishek Sharma ने शेयर किया फोटो
भारतीय ओपनर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह समंदर के अंदर स्टीमर पर बैठे नजर आ रहे हैं। अभिषेक की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। तस्वीर में अभिषेक किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं।
View this post on Instagram
पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी
पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए मुकाबले में अभिषेक ने टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और सिर्फ 13 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन स्कोर किए थे। अभिषेक की बैटिंग ने पाकिस्तान टीम की बॉलिंग लाइनअप को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
यूएई के खिलाफ भी चला था बल्ला
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलकर एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत की थी। भारत और यूएई के बीच मुकाबला 10 सितंबर को खेला गया था।
View this post on Instagram
यूएई ने खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने रन चेज करते हुए अभिषेक को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। अभिषेक ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर महफिल लूट ली थी। उस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए थे। इस तरह उन्होंने अब टूर्नामेंट में कमाल किया है।