गुरु युवराज सिंह के क्लब में शामिल हुए अभिषेक शर्मा, गुवाहाटी में रचा इतिहास; इस रिकॉर्ड में बने दूसरे भारतीय

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट के नए स्टार अभिषेक शर्मा लगातार साबित कर रहे हैं कि वो टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। अब, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

iconPublished: 25 Jan 2026, 11:22 PM
iconUpdated: 25 Jan 2026, 11:23 PM

Abhishek Sharma Creates History in Guwahati: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की शानदार बैटिंग ने इतिहास रच दिया, और वे अपने मेंटर युवराज सिंह के क्लब में शामिल हो गए। उन्होंने इस मैच में हाफ-सेंचुरी बनाकर ये उपलब्धि हासिल की।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सिर्फ 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई। इसके साथ ही भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।

युवराज सिंह के क्लब में शामिल हुए Abhishek Sharma

हाल ही में, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20I मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने कोच युवराज सिंह के नक्शेकदम पर चलते हुए टी20 में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज हाफ-सेंचुरी बनाई। इस जबरदस्त पारी में उन्होंने चार छक्के, पांच चौके, दो दो-रन हिट और तीन सिंगल मारे। उन्होंने एक भी डॉट बॉल नहीं खेली। अभिषेक ने जहां 14 गेंदों में हाफ-सेंचुरी पूरी की, वहीं युवराज सिंह के नाम 12 गेंदों में हाफ-सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे तेज अर्धशतक की लिस्ट

  • 12 गेंद: युवराज सिंह, इंग्लैंड बनाम भारत, डरबन 2007
  • 14 गेंद: अभिषेक शर्मा, न्यूजीलैंड बनाम भारत, गुवाहाटी 2026
  • 16 गेंद: हार्दिक पांड्या, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, अहमदाबाद 2025

भारत के टॉप पावरप्ले स्कोर

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जबरदस्त बैटिंग की वजह से टीम इंडिया ने पावरप्ले में कई रिकॉर्ड तोड़े। भारत ने पहले छह ओवर में 94/1 का बड़ा स्कोर बनाया, जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास में भारत का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले टोटल है।

टी20आई में भारत के पावरप्ले के सबसे बड़े स्कोर

  • 95/1 बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
  • 94/2 बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026
  • 82/2 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई 2021
  • 82/1 बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
  • 78/2 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2018
  • न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की उड़ाई नींद

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की उड़ाई नींद

अभिषेक शर्मा की निडर बल्लेबाजी का आलम यह था कि कीवी गेंदबाज लेंथ तलाशते रह गए और गेंद सीमा रेखा के बाहर जाती रही। गुवाहाटी में तीसरे टी20 में, उन्होंने 340 के स्ट्राइक रेट से 20 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाए। इसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?