Abhishek Sharma Most Runs: भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप के सिंगल एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा कोहली और रिजवान का रिकॉर्ड, एशिया कप के सिंगल एडीशन में बना दिए सबसे ज्यादा रन

Abhishek Sharma Most Runs In Asia Cup: अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन स्कोर किए। इसके साथ अभिषेक टी20 एशिया कप के सिंगल एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
भारतीय ओपनर अभिषेक ने विराट कोहली और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रिजवान के नाम पर दर्ज था। वहीं कोहली भारत के लिए टी20 एशिया कप के सिंगल एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अभिषेक ने दोनों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
Abhishek Sharma ने पार किया 300 का आंकड़ा
श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के साथ अभिषेक ने टूर्नामेंट में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 51.50 की औसत और 204.64 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं।

बताते चलें कि अभिषेक टूर्नामेंट के टी20 एडीशन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले भी पहले बल्लेबाज बने हैं। अभी टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला भी खेलना है।
Stat Alert 🚨 - #TeamIndia opener Abhishek Sharma now has the most runs in a T20 Asia Cup edition 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 26, 2025
He has scored 309 runs so far and becomes the first batter to achieve this feat. pic.twitter.com/xELyd078Kz
टी20 एशिया कप के सिंगल एडीशन में सबसे ज्यादा रन (Abhishek Sharma)
अभिषेक शर्मा (भारत)- 309* रन (एशिया कप 2025)
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 281 रन (एशिया कप 2022)
विराट कोहली (भारत)- 276 रन (एशिया कप 2022)

अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 22 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 21 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 37.28 की औसत और 197.72 के स्ट्राइक रेट से 783 रन स्कोर किए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 135 रनों का रहा।