Abhishek Sharma: यूएई के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए एक मैसेज साफ दे दिया था इस मुकाबले में सामने वाली टीम के गेंदबाजों की खैर नहीं है।
IND vs PAK: अब आया है ऊंट पहाड़ के नीचे... इस पाकिस्तानी का गुरूर तोड़ेंगे अभिषेक शर्मा, एक साल पहले जमकर हुआ था बवाल

IND vs PAK, Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए मंच सज चुका है और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरी तैयारी भी कर ली है। एक ओर जहां टीम इंडिया में इस बार विराट-रोहित की कमी खलेगी तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान खेमे में भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं दिखाई देंगे।
अब बात करते हैं यंग टीम इंडिया की। यूएई के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 16 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए एक मैसेज साफ दे दिया था इस मुकाबले में सामने वाली टीम के गेंदबाजों की खैर नहीं है। भारत-पाक मैच से पहले अभिषेक शर्मा और सूफियान मुकीम का नाम जमकर चर्चा में है। ऐसा क्यों आइए जानते हैं।
Abhishek Sharma और सूफियान मुकीम का विवाद
आपको याद दिला दें कि साल 2024 में इमर्जिंग एशिया कप के दौरान भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान की ओर से स्पिनर सूफियान मुकीम के बीच मैदान पर विवाद देखने को मिला था। जिसके बाद से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सूफियान मुकीम का घमंड तोड़ने को बेकरार हैं।

दरअसल हुआ कुछ ऐसा, इमर्जिंग टीम एशिया कप में 19 अक्टूबर 2024 को अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए उतरी। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6 ओवर में 68 रन जोड़ लिए। इसके बाद 7वां ओवर सूफियान मुकीम लेकर आए। इस ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अभिषेक ने अपना विकेट गंवा दिया।
WATCH:
— cricket (@ccricket713) October 19, 2024
SUFIYAN MUQEEM ASKED ABHISHEK SHARMA TO LEAVE THE GROUND#INDvPAK #EmergingAsiaCup2024 pic.twitter.com/RJHOLCULYc
अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद से सूफियान मुकीम ने उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया। जिसके जवाब में अभिषेक शर्मा ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद से दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस देखने को मिली जिसको रोकने के लिए अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी। अब ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को आमने-सामने आ सकते हैं और इस दौरान मैच में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है।
Read More: भारत के लिए T20I की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, अभिषेक शर्मा का भी नाम दर्ज