‘विश्वास रखिए, ये दोनों…’ अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के फॉर्म का किया बचाव, टी20 विश्व कप में दिखेगा असर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के समर्थन में अभिषेक शर्मा उतरे और भरोसा जताया कि दोनों टी20 विश्व कप 2026 में भारत के लिए मैच जिताने वाले साबित होंगे।

iconPublished: 15 Dec 2025, 11:49 AM
iconUpdated: 15 Dec 2025, 11:59 AM

Abhishek Sharma backs Suryakumar and Gill: टी20 क्रिकेट में खराब फॉर्म को लेकर जब सवाल उठते हैं, तो सबसे ज्यादा दबाव टीम के कप्तान और उपकप्तान पर ही आता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भी यही देखने को मिला, जहां सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए। धर्मशाला टी20 में दोनों को शुरुआत तो मिली, लेकिन बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके, जिसके बाद आलोचनाएं तेज हो गईं।

हालांकि, टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने कप्तान और उपकप्तान के समर्थन में खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। उनका साफ मानना है कि मौजूदा फॉर्म से ज्यादा जरूरी खिलाड़ियों की काबिलियत और अनुभव है, जो आने वाले टी20 विश्व कप में भारत के काम आने वाला है।

Abhishek Sharma ने जताया भरोसा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कहा कि फैंस और क्रिकेट पंडितों को सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा, “मैं एक बात साफ कहना चाहता हूं। मुझ पर भरोसा रखिए, सूर्यकुमार और शुभमन दोनों विश्व कप में भारत के लिए मैच जिताएंगे, बल्कि उससे पहले भी कई मुकाबले जिताएंगे।”

Suryakumar Yadav Confesses 'Fear' Of Losing T20I Captaincy ...

अभिषेक (Abhishek Sharma) ने खासतौर पर शुभमन गिल को लेकर कहा कि वह उन्हें लंबे समय से जानते हैं और यह भी समझते हैं कि किस तरह की परिस्थितियों में गिल सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। उनके मुताबिक, बहुत जल्द बाकी लोग भी गिल पर वैसा ही भरोसा करने लगेंगे जैसा वह खुद करते हैं।

धर्मशाला में नहीं चली जोड़ी, लेकिन अभिषेक का बल्ला बोला

धर्मशाला टी20 में जहां शुभमन गिल 28 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों पर सिर्फ 12 रन ही जोड़ सके। इसके उलट अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर आक्रामक अंदाज अपनाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीन छक्के और तीन चौके जड़ते हुए रन चेज को पूरी तरह आसान बना दिया और साउथ अफ्रीका की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Abhishek Sharma walks out for a hit before the game, Australia vs India, 4th T20I, Gold Coast, November 6, 2025

2025 में आंकड़े बढ़ा रहे चिंता

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो 2025 में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव दोनों ही संघर्ष करते दिखे हैं।
गिल ने 15 मैचों में 291 रन बनाए हैं, उनका औसत 24.25 और स्ट्राइक रेट 137.26 रहा है, लेकिन इस साल वह एक भी टी20 अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव के आंकड़े और ज्यादा चिंता बढ़ाते हैं। 18 पारियों में उन्होंने सिर्फ 213 रन बनाए हैं, औसत 14.20 और स्ट्राइक रेट 125.29 रहा है। दिलचस्प बात यह है कि 2025 में दोनों का सर्वाधिक स्कोर 47 ही रहा है।

‘आउट ऑफ फॉर्म नहीं, सिर्फ रन नहीं बने’

खुद सूर्यकुमार यादव ने भी फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया है। उनका कहना है कि वह नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और जल्द ही रन भी आएंगे। सूर्या ने कहा, “क्रिकेट आपको बहुत कुछ सिखाता है। वापसी कैसे करते हैं, यह ज्यादा मायने रखता है। मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं, बस रन नहीं बने हैं।”

Read More: धर्मशाला में जीत के साथ कुलदीप यादव को मिला बर्थडे गिफ्ट, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा; सीरीज में भारत 2-1 से आगे

हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में जड़ा शतक, T20I में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

विराट कोहली क्लब में तिलक वर्मा की एंट्री, T20I चेज में ऐसे आंकड़े जो कर देंगे आपको हैरान