Abhishek Sharma:'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अभिषेक शर्मा को गिफ्ट में मिली लग्जरी कार, कीमत और टॉप स्पीड जानकर रह जाएंगे दंग

Abhishek Sharma Car Haval H9 SUV: अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। अभिषेक को गिफ्ट में Haval H9 SUV कार मिली। तो आइए जानते हैं कि इस कार की कीमत, टॉप स्पीड और फीचर्स क्या हैं।

iconPublished: 29 Sep 2025, 08:03 PM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 08:05 PM

Abhishek Sharma Car Haval H9 SUV Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाज का किरदार निभाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा गया, जिसके लिए उन्हें इनाम के तौर पर लग्जरी Haval H9 SUV कार मिली। तो आइए जानते हैं कि इस कार कीमत, टॉप स्पीड और बाकी फीचर क्या हैं।

बता दें कि अभिषेक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 44.86 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले। अभिषेक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

Haval H9 SUV की कीमत (Abhishek Sharma)

अब आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट में कमाल करने के बाद अभिषेक को जो गाड़ी मिली है, उसकी कीमत क्या है? HAVAL सऊदी की वेबसाइट की मानें तो H9 SUV की कीमत करीब 33 लाख रुपये है। बताते चलें कि फिलहाल भारत में यह कार उपलब्ध नहीं है।

Abhishek Sharma

गाड़ी की खासियत (Abhishek Sharma)

कार में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन आता है। यह कार करीब 214 HP की पॉवर बनाती है। वहीं इसका टॉर्क 380 Nm है। कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स आता है। SUV होने के चलते इस गाड़ी को ऑफरोड के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

वहीं गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी आरामदायक सीटें मिल जाती है। इसके अलाव 10 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और सामने 14.6 इंच की टच स्क्रीन भी मिलती है।

क्या है टॉप स्पीड?

टॉप स्पीड की बात करें तो यह कार तकरीबन 200 km/h की रफ्तार से चल सकती है। बड़े इंजन और दमदार टॉप स्पीड के साथ कार माइलेज भी करीब 10 km/l तक मिल सकता है।

Haval H9 SUV

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब

गौरतलब है कि एशिया कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कमाल करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज करके ट्रॉफी अपने नाम की।

Read more: IND vs WI: भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

वादे के पक्के है तिलक वर्मा और रिंकू सिंह, एशिया कप 2025 से पहले किया अपना दावा करा पूरा