Rohit Sharma: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट की वायरल तस्वीरों और ट्रोलिंग से प्रेरित होकर अपने फिटनेस पर ध्यान दिया और वजन घटाया।
Rohit Sharma: एयरपोर्ट की वायरल तस्वीरों को देखकर रोहित शर्मा ने फिट होने का मनाया था मन, अभिषेक नायर ने किया खुलासा

Table of Contents
Rohit Sharma transformation: सात महीने के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस से सभी को चौंका दिया। निजी समारोह में जब रोहित पहुंचे, तो उनके बदले-बदले लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
टीम के साथी और पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने बताया कि रोहित (Rohit Sharma) ने ट्रोलिंग से प्रेरणा लेकर 12 सप्ताह में 10 किलो से अधिक वजन घटाया और एकदम नए अवतार में दिखे। उनके इस बदलाव ने क्रिकेट फैंस और मीडिया दोनों को चौंका दिया।
वायरल तस्वीरों और ट्रोलिंग ने दी Rohit Sharma को प्रेरणा
नायर ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय रोहित (Rohit Sharma) की कुछ तस्वीरें खींची गई थीं। इन तस्वीरों में उनके वजन को लेकर कई तरह के कमेंट्स आए। “लोगों ने तो कहा कि रोहित अब क्रिकेटर जैसी नहीं दिखते। ये टिप्पणियां उन्हें चुभीं और उन्होंने ठान लिया कि फिट होना ही पड़ेगा।” इस घटना ने रोहित को अपने खेल और फिटनेस पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।
हर पहलू पर किया गया काम
अभिषेक नायर ने कहा कि उनके पास सिर्फ 12 सप्ताह का समय था। इस दौरान हर पहलू पर काम किया गया – शारीरिक फिटनेस, बल्लेबाजी और गेम की तैयारी। “हमने यह सुनिश्चित किया कि जब रोहित पब्लिक में आएं तो हर किसी को फर्क महसूस हो। यह पूरी तरह सफल रहा और लोग उनकी फिटनेस के बारे में ही बात कर रहे थे।”
लुक और गेम में नया अवतार
रोहित (Rohit Sharma) का बदला हुआ लुक ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही वायरल हो गया। नायर का मानना है कि रोहित का खेल शैली और समर्पण वैसा ही रहेगा। “चाहे कप्तान हों या न हों, रोहित हमेशा टीम और अपने साथियों के लिए उसी समर्पण से खेलेंगे, जो उन्हें एक भरोसेमंद खिलाड़ी बनाता है।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर असर दिखेगा
रोहित की इस कड़ी मेहनत और फिटनेस परिवर्तन का लाभ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी दिखेगा। नायर ने कहा कि यह बदलाव ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी रोहित को तैयार करता है। “उनकी तैयारी और समर्पण हमेशा टीम को मजबूती देता है और ऑस्ट्रेलिया दौरे में यह सबसे बड़ा फायदा साबित होगा।”